अंचल की स्कूलों में सरस्वती का पूजन कर बच्चों के लिए की बुद्धि की कामना

- Advertisement -

बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन रखा गया। ग्राम की सभी स्कूलों में सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया। साथ ही सभी बच्चों ने अच्छी बुद्धि की कामना की। इसके पश्चात चारभुजा मंदिर प्रांगण पर ठीक रात 7.30 बजे से मां सरस्वती का पूजन रखा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवीया के साथ धनराज परवाल, राधेश्याम मालानी, आनंदीलाल परवाल, मदन लड्ढा, सुनील दुबे व अशोक हिन्दुस्तानी के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुअ। इस कार्यक्रम में छात्रावास परिसर व ग्राम के छोटे-छोटे बच्चों ने मिलकर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। मुख्य अतिथि साकेत मालवीया द्वारा सभी बच्चों को भेंट स्वरुप एक एक बालपेन वितरित की गई। इसी के साथ चारभुजा मंदिर प्रांगण पर मां सरस्वती की पूजा के दौरान राम भक्त मंडल खट्टाली द्वारा एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।