पुलिस महानिरीक्षक ने आलीराजपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ ली बैठक

0

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर  राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण जोन इंदौर श्री अनुराग, भापुसे जिला अलीराजपुर में दिनांक 14 अक्‍टूबर को दो दिवसीय दोरे पर हैं। पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण जोन इंदौर सर्वप्रथम पुलिस नियंत्रण कक्ष अलीराजपुर में पहुंचे, जहां पर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण जोन इंदौर  अनुराग, भापुसे का पुष्‍पगुच्‍छ भेट कर स्‍वागत किया। पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण जोन इंदौर के द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष में जिले के उपस्थित समस्‍त राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों से परिचय प्राप्‍त किया। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास के द्वारा जिले का परिचय, भोगोलिक, प्रशासनिक व्‍यवस्‍था एवं जिले के अपराध परिदृश्‍य को प्रजेण्‍टेशन के माध्‍यम से पुलिस महानिरीक्षक महोदय को अवगत कराया गया।

  पश्‍चात पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण जोन इंदौर के द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष में जिले के समस्‍त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की मीटिंग ली गई, जिसमें उनके द्वारा अवैध गतिविधियों पर सूक्ष्‍म निगाह रखनें एवं असामाजिक तत्‍वों के विरूद्ध कठौर व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये । अपराध एवं अपराधियों पर सख्‍ती बरतनें के संबंध में आवश्‍यक निर्देश अधिकारियों को दिये गये।

  पुलिस महानिरीक्षक महोदय के द्वारा जिले में दर्ज अपराधों का तुलनात्मक विश्लेषण करते हुये आवश्यक निर्देश दिये गये। मीटिंग के दौरान लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, चालान एवं शिाकायतों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिये गये। किसी भी स्तर पर प्रकरणों को अनावश्यक लंबित न रखा जाकर समयसीमा में निराकरण एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की समीक्षा करते हुये संपत्ति संबंधी अपराधों मे शतप्रतितशत पतारसी/बरामदगी के निर्देश दिये गये।

आगामी समय में आनेवाले त्‍यौहार को दृष्टीगत रखते हुये थाना प्रभारियों को आवश्‍यक तैयारी करनें तथा त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार से कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति निर्मित नहीं होनें पाये, इस पर सभी गंभीरता बनाये रखनें के लिये निर्देशित किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक महोदय के द्वारा मीटिंग के पश्चात थाना कटिठवाडा एवं थाना अलीराजपुर का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.