पुलिये के समीप रोड पर गड्ढा, हो सकती है दुर्घटना, वाहन चालक हो रहे परेशान

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

सरकार लगातार विकास के दावे करती नजर आती है विकास में सड़क ,शिक्षा स्वास्थ्य, पानी जैसे कई दावे करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर झाबुआ-पारा मार्ग के समीप गांव चम्पलिया घाटी पर बना पुल के समीप रोड के बीचो-बीच बड़ा गड्ढा हो चुका है। 

जिसे अनदेखा किया जा रहा है जबकि इस रोड पर जिला मुख्यालय झाबुआ से प्रशासनिक अधिकारी एवं सांसद विधायक जैसे कई नेता है पर धमोई ,बोरी एवं आसपास के गांव के लिए गुजरते हैं तो उन्हें क्या यह गड्ढा नहीं दिखता है या फिर कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है इन्हें देखकर भी अनदेखा किया जा रहा है क्या सिर्फ किसी नेता ,राजनेता, मंत्री का दौरा होता है जब ही रोड की मरम्मत एवं पेचवर्क किया जाता है उसके पहले प्रशासन एवं संबंधित विभाग को रोड़ के बीच गड्ढे नहीं दिखाई देते हैं या फिर कोई बड़ी दुर्घटना होती है जब प्रशासन एवं विभाग, मंत्री, सांसद, विधायक सब जागते हैं।आये दिन वाहन चालकों को परेशानी होती है कभी गाड़ी गड्ढे में कूद जाती है तो कभी गाड़ी की कबानी टूट जाती है तो कभी सामने से आने वाले वाहनो को बचाने के चक्कर मे दूसरी साइड गाड़ी कुदानी पड़ती है। इसी के साथ ही जिला मुख्यालय झाबुआ के अनाज मंडी के समीप एवं किशनपुरी में भी पूरा रोड खुद गया है जिस ओर भी किसी अधिकारी एवं नेता, मंत्री का ध्यान नहीं जा रहा है।

वाहन चालक हो रहे परेशान

लक्ष्मण, संजय, मेसर, संदीप, रोहित आदि वाहन चालकों का कहना है की चम्पलिया घाटी के पुल के समीप रोड के बीच मे बड़ा गड्ढा हो जाने से हमे वाहन चलाने में तकलीफ होती है क्योंकि गड्डा इतना बड़ा है कि गाड़ी गड्ढे में कूद जाती है तो गाड़ी की कबानी टूट जाती है तो कभी गाड़ी में बैठे पैसेंजर को दिक्कत आती है है और नाईट में गड्डा नहीं दिखने के कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिस ओर आलाधिकारियों को ध्यान देना चाहिए।जब कोई मंत्री नेता आते है तो रोडो की मरम्मत हो जाती है तो ऐसे ही क्यों नहीं होती है?

Leave A Reply

Your email address will not be published.