अमरसिंह वागुल उदयगढ़
उदयगढ़ के बस स्टैंड स्थित राहुल पिता दिनेश चंद्र राठौर के मकान में पिछले हिस्से में चोर बिजली विभाग की सीढ़ी का उपयोग करते हुए कर सीधे दूसरी मंजिल पर पहुंच गए। वहां पर खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश कर तिजोरी अलमारी को तोड़कर चोर सोने एवं चांदी के आभूषण के साथ नगदी रुपए एवं दस्तावेज चुरा ले गए।
