मयंक विश्वकर्मा आम्बुआ
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को आज भूत भावन त्रिलोकी भोलेनाथ शंकर हथनेश्वर महादेव को पालकी में सावर कर आम्बुआ कस्बे में बैंड बाजों के साथ सवारी निकाली गई जिसमें बाल शिव भक्त मंडल ने भी छोटी पालकी में सवारी निकली नगर भ्रमण पश्चात शिवालय पर आकर महा आरती की जाकर महाप्रसादी का वितरण किया गया।
