श्रावण मास के उपलक्ष्य में अखंड रामायण पाठ किया

May

झाबुआ लाइव से दीपेश प्रजापति

बाड़ी हनुमान मंदिर पर रामायण मंडल पिछले 14 वर्षों से लगातार कर रहा अखंड रामायण का आयोजन नव युवकों को रामायण की पंक्तियों का सिखाया जा रहा है। वाचन शहर के कमला नेहरू मार्ग स्थित बाड़ी हनुमान मंदिर पर श्रावण मास के उपलक्ष में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन नगर की रामायण मंडल द्वारा पिछले 14 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है जिसमें बड़ी संख्या में शहर के लोग पहुंच कर धर्म का लाभ ले रहे हैं रामायण मंडल के पंडित दशरथ जानी ,वा शांतिलाल चौहान ने बताया कि सतत 14 वर्षों से श्रावण माह के अवसर पर बाड़ी हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ किया जाता है इस वर्ष यह आयोजन 4 जुलाई से प्रारंभ हुआ जिसकी पूर्णाहुति 2 सितंबर को की जाएगी उसी के साथ ही महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा आयोजन में मंडल के सदस्य द्वारा प्रति घंटे में 10 व्यक्तियों की ड्यूटी लगाई गई जो अपने समय अनुसार पहुंच कर रामायण का पाठ करते हैं इसके साथ ही शहर के बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचकर धर्म लाभ ले रहे हैं इस आयोजन में नवयुवकों को भी जोड़ रहे हैं रामायण की पंक्तियों का वचन करना और उसका अर्थ समझने का कार्य भी आने वाली पीढ़ी को सिखाया जा रहा है ताकि भगवान राम के चरित्र को युवा पीढ़ी में शामिल किया जा सके और महा ग्रंथ का वचन करना आने वाली पीढ़ी को सिखाया जा सके इस आयोजन में मुख्य रूप से हरीश सतोगिया, भैरव सिंह सोलंकी, भागीरथ सतोगिया, प्रमोद सोनी, सावन अरोड़ा, श्री भगवान ओझा, शीतल नागर ,निकिता बघेल, मनोज सोनी, रमेश मालवी, प्रमोद पांचाल, राहुल गोस्वामी ढोलक वादक, सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान दिया जा रहा है।