दांडी मार्च एवं महात्मा गांधी विषय पर निबंध प्रतियोगिता

0

रितेश गुप्ता, थांदला

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी द्वारा अंग्रेजों के कर कानून के विरोध में 12 मार्च 1930 में अहमदाबाद के साबरमति आश्रम से प्रारम्भ दांडी यात्रा के 91 वें वर्ष पूर्ण होने एवं स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हमारे भारत देश में ‘‘ आजादी का अमृत महोत्सव ’’ मनाया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रभावना से प्रेरित कई आयोजन किए जा रहे है। इसी के अन्तर्गत शासकीय महाविद्यालय थांदला की स्वामी विवेंकांनद कॅरियर मार्ग दर्शन प्रकोष्ठ इकाई द्वारा दिनांक 18.03.2021 को ‘‘ दांडी मार्च और महात्मा गांधी ’’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी संकायों के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की। निबंध प्रतियोगिता में बी.एससी. प्रथम वर्ष के संजय लक्ष्मण मैड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बी.एससी प्रथम वर्ष की शिवानी वसुनिया ने द्वितीय व बी.ए. तृतीय वर्ष के शंकर बामनिया ने तृतीय स्थान पर रहे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.जी.सी. मेहता ने बताया कि तीनों विद्यार्थी आगामी जिला स्तर झाबुआ में आयोजित होने वाली निबंध प्रतियोगिता में शा. महाविद्यालय थांदला का प्रतिनिधित्व करेगें। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ. एम.एस. वास्केल ने किया तथा डाॅ. मनोहर सोंलकी, प्रो. हर्षवर्धन राठौर सहयोगी थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.