एलएंडटी कर्मचारियों से की गई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, लूट का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

आज से करीब 6 माह पूर्व एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ ग्राम रोटला में लूट हुई थी । लूट करने वाले लुटेरो ने कर्मचारियों से नगदी रुपये लूट लिए थे और वह से फरार हो गए थे । फरियाद की रिपोर्ट पर कालीदेवी थाने पर अपराध क्रमांक 136/19 धारा 394 के तहत मामला दर्ज कर तालाश की जिसमे आज कालीदेवी पुलिस को सफलता हासिल हुई । कालीदेवी पुलिस ने तारसिंह पिता जेराम उम्र 27 वर्ष निवासी माछलिया को गिरफ्तार कर उसके पास से लूटी हुई संपत्ति बरामद की । आरोपी ने जुर्म करना कबुल किया । जिसके बाद आरोपी को कालीदेवी थाने से जिला कोर्ट में पेश करके वह से जेल भेज दिया गया है । शेष आरोपियों की तलाश जारी है । कार्यवाही में  थाना प्रभारी अशफाक अली खान करके वह से जेल भेज दिया गया है । शेष आरोपियों की तलाश जारी है । कार्यवाही में थाना प्रभारी अशफाक अली खान , प्रधान आरक्षक प्रवीण पाल , आरक्षक दिलीप डावर आदि का सराहनीय योगदान रहा।

लूट के चार आरोपी फरार
कालीदेवी पुलिस ने किया लूट का पर्दाफाश आज से करीब 7 माह पूर्व एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ ग्राम पिलियाखदान में लूट हुई थी । लूट करने वाले लुटेरो ने कर्मचारियों से मारपीट कर नगदी रुपये लूट लिए थे और वहां से फरार हो गए थे । फरियाद की रिपोर्ट पर कालीदेवी थाने पर अपराध क्रमांक 98/19 धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर तालाश की जिसमे आज कालीदेवी पुलिस को सफलता हासिल हुई । कालीदेवी पुलिस ने तारसिंह पिता जेराम उम्र 27 वर्ष निवासी माछलिया को गिरफ्तार कर उसके पास से लूटी हुई संपत्ति बरामद की । आरोपी ने जुर्म करना कबुल किया । जिसके बाद आरोपी को कालीदेवी थाने से जिला कोर्ट में पेश करके वह से जेल भेज दिया गया है । शेष आरोपियों की तलाश जारी है । कार्यवाही में – थाना प्रभारी अशफाक अली खान , प्रधान आरक्षक ज्ञानबाहदूर , प्रधान आरक्षक राजेश गुज्जर , प्रधान आरक्षक शोभाराम ,आरक्षक कमल , रविन्द्र आदि का सराहनीय योगदान रहा। 4 आरोपी  अकरम पिता कलसिंह निवासी माछलिया,परसिंघ पिता जेराम निवासी माछलिया , हाकम पिता जेराम निवासी माछलिया,सन्नी निवासी माछलिया फरार है
)
Leave A Reply

Your email address will not be published.