अलीराजपुर लाइव डेस्क
AIJ की युवा विंग के संभागीय अध्यक्ष गोलू सोलंकी की सहमति एवं युवा इकाई प्रदेश अध्यक्ष पंकज जैन की अनुमति से अलीराजपुर जिलाध्यक्ष इमरान खत्री द्वारा झाबुआ/अलीराजपुर लाइव के योगेंद्र राठौड़ को AIJ युवा इकाई सोण्डवा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। राठौड़ की नियुक्ति से सोंडवा तहसील के समस्त पत्रकारों द्वारा उन्हें बधाई दी गई । राठौड़ द्वारा बताया गया कि वह संगठन के उद्देश्य अनुसार पत्रकार जगत के हित में बेहतर कार्य करेंगे।
)