आयुष विभाग के रोग निदान नि:शुल्क शिविर में मरीजों का किया उपचार

0

डॉ. सरफराज खान, उमरकोट
शासकीय आयुष विभाग आयुर्वेदिक चिकित्सालय उमरकोट में रोग निदान नि:शुल्क शिविर रखा गया, जिसमें करीब एक लेप्रोसी व 7 अस्थमा के मरीजों को इलाज किया गया। वहीं करीब 50 ओ पी डी नि:शुल्क देखी गई सभी को दवाई आयुर्वेदिक उपचार किया गया।डॉ. बी एस राठौड़ ने बताया कि हम शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत छोटे 2 फलियों ओर ग्राम में जाकर रोगप्रतिरोधक की जानकारी और बचाव के बारे में समझाइश दी गई। इस अवसर पर निहारसिह सिसौदिया, गवली आयुर्वेद उपस्वास्थ्य केंद दूधी, स्टाफ नर्स शम्भु गामड़ ग्रामीण जन उपस्थित थे। जिला स्वस्थ्य आयुष अधिकारी के निर्देश अनुसार कार्यक्रम किया गया

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.