इटली के रोम मे हुआ हर्षित अग्रवाल एसिड कांड ; दिन भर लगी रही सरकारें

0


मयंक गोयल, @
राणापुर

कल इटली के रोम मे झाबुआ के राणापुर के युवक हर्षित अग्रवाल पर हुए एसिड अटैक एवं फिर लूट मामले में आज दिनभर केंद्र व राज्य सरकारें सक्रिय रही। कल रात से ही रोम स्थित भारतीय दूतावास ओर एमआईटी एकेदमी पुणे हर्षित के पिता संजय अग्रवाल से संपर्क में थी और आज सुबह से प्रधानमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्रालय, पुणे पुलिस कमिश्नर, मुंबई पुलिस कमिश्नर, मुख्यमंत्री कमलनाथ का ऑफिस, प्रभारी मंत्री, कलेक्टर वएसपी झाबुआ य मौजूदा सांसद गुमानसिंह डामोर और पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया सभी सक्रिय देखे गए। संजय अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुऐ बेटे को भारत लाने के सरकारी प्रयासों पर संतोष जताया। साथ ही कहा कि उन्होंने खुद अपने स्तर पर भी टिकट बनवा लिया है और उम्मीद है कि पासपोर्ट का वैकल्पिक दस्तावेज तय होने के बाद 28 जून की रात हर्षित मुंबई आ जाएंगे और 29 जून को राणापुर पहुंचंगे। संजय अग्रवाल ने यह भी बताया कि हर्षित से शाम करीब 4 बजे (भारतीय समय) के आसपास भारतीय दूतावास मे मौजूद रहने के दोरान भारत के विदेश मंत्री ने भी बात की ओर आश्वासन दिया कि वह शीघ्र अपने देश मे होंगे। वही आज दोपहर का लंच भी हर्षित अग्रवाल को भारतीय दुतावास ने अपने साथ करवाया ओर प्रस्ताव दिया कि अगर हर्षित चाहे तो भारतीय दुतावास प्रमुख के बंगले पर ठहर सकते है। हालांकि एक अमेरिकन कंपनी ने ही हर्षित को होटल उपलब्ध करवा रखा है। इधर झाबुआ एसपी विनीत जैन ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में है एवं हमने हर्षित के पिता संजय अग्रवाल से कहा है कि किसी भी तरह की मदद हो तो पुलिस उनके लिए तैयार है।
)

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.