रायपुरिया में कुल 85.63% अलस्याखेड़ी में 86.42% मतदान किस बूथ पर कितना हुवा मतदान जाने इस खबर में

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार,पन्नालाल पाटीदार 

रायपुरिया के बूथ क्रमांक 139 पर 442 मेसे 402 लोगो ने मतदान किया इस बूथ पर मतदान का प्रतिशत 90.95 % रहा ।
रायपुरिया के बूथ क्रमांक 142 पर 1052 मेसे 912 लोगो ने मतदान किया यहां मतदान का प्रतिशत 86.69 रहा।
रायपुरिया के बूथ क्रमांक 143 पर 650 मेसे 563 लोगो ने मतदान किया यहां मतदान का प्रतिशत 86.61 रहा।
रायपुरिया के बूथ क्रमांक 144 पर 617 मेसे 518 लोगो ने मतदान किया यहां मतदान का प्रतिशत 83.95 रहा।
रायपुरिया के बूथ के क्रमांक 145 पर 654 मेसे 540 लोगो ने मतदान किया यहां मतदान का प्रतिशत 82.56 रहा ।
रायपुरिया के बूथ क्रमांक 146 पर 568 मेसे 475 लोगो ने मतदान किया यहां मतदान का प्रतिशत 83.62 रहा ।
रायपुरिया में कुल 3982 मतदाता मेसे 3410 लोगो ने मतदान किया इस तरह रायपुरिया में कुल 85.63 प्रतिशत मतदान हुवा। अलस्याखेड़ी के बूथ क्रमांक 135 पर कुल 999 मतदाता मेसे 827 लोगो ने मतदान किया यहां 82.78 प्रतिशत मतदान हुवा।
अलस्याखेड़ी के बूथ क्रमांक 136 पर 599 मेसे 554 लोगो ने मतदान किया यहां 92.48 प्रतिशत मतदान हुवा ।
अलस्याखेड़ी में कुल 1598 मतदाता में से 1381 लोगो ने मतदान किया इस तरह यहां मतदान का कुल प्रतिशत 86.43 रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.