मील बांचे कार्यकम में बच्चों के बीच जनप्रतिनिधियो ने  भेंट किया प्यूरीफायर, दी अध्ययन की नसीहत

0

जितेंद्र राठौड़, झकनावदा
म प्र सरकार के मील बांचे कार्यक्रम के अनंर्गत झकनावदा के बालक बालिका विद्यालय मिल बांचे कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों ने स्कूली बच्चों को अपने अपने जीवन अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम का प्रांरभ सर्वप्रथम ग्राम पंचायत झकनावदा के सरपंच बालु मेडा ने मां सरस्वती की पुजा अर्चाना कर कार्यकम की शुरुआत की एंव स्कुली बच्चौ को संबोधित करते हुए कहां आप पढाई के साथ अन्य गतिविधियों मे भी भाग ले। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झकनावदा के ठाकुर परिश्रित सिह राठौर ने कहा झकनावदा का जो प्राथमिक विद्यालय है अपने-अपने मॉडल स्कूल है अनेक प्रकार की सुविधाएं यहां उपलब्ध है यहां आप लोगो के लिए खेलने के लिए कई सुविधाएं है आप पेटीग पर कर सकते हो और हम चाहते है की आप अन्य श्रैत्रौ मे भी आगे आए और नगर और अपने विघालय का नाम रोशन करे वही संजय राठौड ने संबोधित करते हुए कहां आपके विधालय मे ही हम भी पढे है पहले सुविधाएओ की कमी थी पंरतु आज अनेक प्रकार की सुविधाएं विधालय मे हैगायक कलाकार राजैन्द्र कुमार मिस्त्री ने स्कुली  बच्चों को वितरित वितरित की। प्रतिनिधियो ने बालक प्राथमिक विघालय मे स्कूली बच्चौ के लिए पीने के साफ पानी के लिए परिश्रित सिह  राठौर ने स्कुली बच्चौ के लिए वाटर कूलर की सौगात दी एंव पंच राजेश कांसवा ने बैट एंव टेनिस बॉल भेट की वही एफसी माली ने बच्चों को संगीत हेतु इलेक्ट्रॉनिक माइक भेट किया। वही दुर्गेश पंवार ने भी शंतरज का सेट दिया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रेखा राव, मोनु  रामनारायण डांगी सहित स्टाप उपस्थित था। कार्यकम का संचालन पूनम कौठारी ने किया आभार रामेश्वर लछेटा ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.