एस डी एम की कार्रवाई के बाद फर्जी डॉक्टरों में हड़कंप

0

अलीराजपुर लाईव से ब्युरो चीफ फिरोज खान बबलु की खास रिपोर्ट

अलीराजपुर जिले के कई शहरो कस्बो मे अवैध चिकित्सकों का बोलबाला है। समय समय जिला प्रशासन  चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही  भी करता आ रहा हे । परन्तु फिर भी अवैध चिकित्सकों मे शासन का भय ना होने के कारण बेखोफ किलिनिक खोल कर ईलाज के नाम पर भोले भाले आदिवासी से मोटी रकम लेकर ईलाज कर रहे है जिसके चलते आज आजाद नगर एसडीएम राजेश मेहता ने बरझर पहुचकर स्वास्थ्य विभाग के बीईएमओ मंजुला चोहान की टीम के साथ छापामार कार्रवाई हड़कम्प मचा दिया । आजाद नगर के बरझर मे अवेध चिकित्सकों का बोल बाला है। गाव मे करीब 8-10 अवैैैध चिकित्सक किलीनिक खोल कर बेधड़क किलीनिक चला रहे हे । ऐसे मे आज आजाद नगर एसड़ीएम राजेश मैहता व स्वास्थ्य विभाग बीईएमओ मंजुला चोहान की टीम ने तीन जगह सुमन विश्वास , निहार विश्वास , विश्वजीत मण्ड़लोई के यहा छापामार कायॅवाई कर भारी मात्रा मे बेकड़ेट की दवाईया जब्त कर पंच नाम बनाया गया हे । इस कायॅवाही के चलते अन्य अवेध चिकित्सक फरार हो गये हे । साथ ही बरझर अस्पताल से रिड़ायर कमॅचारी भी बेरोक टोक के अपने किलिनिक चला रहे हे । ऐसे मे वो भी किलिनिक छोड़ कर इधर ऊधर हो गये हे । इस कायॅवाही मे स्वास्थ्य विभाग बरझर के ड़ाक्टर नरेन्द चोहान , रविन्द रावत व अरविन्द बेरागी भी छापामार कायॅवाही मे टीम मे मोजुद थै । यदी प्रशासन दाॅरा समय समय पर ऐसी कायॅवाही चालु रही तो बोले भाले आदिवासीयो को मोटी रकम लेकर ईलाज कर रहे अवेद चिकित्सको मे ड़र भर बना रहेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.