चाचा मिया का उर्स रंग की महफिल के साथ समापन, कव्वालो ने सूफी कलाम पेश किए

May

अलीराजपुर लाईव के लिए ब्यूरो  चीफ फिरोज खान बबलु की रिपोर्ट

जोबट शरीफ मे आज हजरत बादशाह सेय्यद मेहमुदुल हसन साहब का 34वा उस का समापन रंग की महफिल के साथ सम्पन्न हुआ ।चाचा मिया का दो दिवसीय उसॅ का आज कूल की फातेहा के बाद रंग की महफिल के साथ सम्पन्न हुआ । रंग की महफिल मे हजरत सेय्यद मम्मामिया , हजरत आमिरूल हसन साहब , हजरत तनवीर हसन , हजरत अब्बुल हसन की खाश मोजुदगी मे जोबट के कव्वाल सज्जाऊदिन शोले व तोसीफ रंगरेज ने चाचामिया की शान मे ” मेहफिल मे चस्मे यार का रूख हे मेरी तरफ , अब नोसमे बहार का रूख हे मेरी तरफ से कव्वाली का आगाज के साथ कलाम पेश किया । साथ ही कव्वाली पेश करते हुये कहा कि “नशा हसरत ना उतर सके , तू ने जाम ऐसा पिला दिया , मेरा खोया खोया नशीब था पल मे तूने हटा दिया । जेसे कलाम पैश कर बहुत दाद बटोरी । रंग की महफील मे खास कर जबलपुर , भोपाल, धार, बड़वानी, झाबुआ व अलिराजपुर व जिले के जाहरिन उर्स के खास मोके पर शिरकत की ।