दस दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान ‘न्याय सबके लिए’ की हुई शुरुआत

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
मप्र विधिक सेवा प्राथिकरण के निर्देश पर 10 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान ‘कनेक्टिंग टू-सर्व’ कार्यक्रम का शुभारंभ पेटलावद न्यायालय परिसर में जिला विधिक साक्षरता समिति के अध्यक्ष एवं जिला जज बीपी तिवारी के निर्देश पर तालुका विधिक साक्षरता समिति के अध्यक्ष एवं न्यायाधीश अनिल कुमार चौहान के द्वारा अपर जिला सत्र न्यायाधीश एएस अलावा की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान न्यायाधीश चौहान ने बताया कि मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर समस्त न्यायलयीन क्षेत्रों में 9 से 18 नवंबर तक 10 दिनी कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से ‘न्याय सब के लिए’ मिशन के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाएगा और इन गतिविधियों के माध्यम से आमजन में विधिक साक्षरता का प्रचार प्रसार और लोगों में जागृति लाने का कार्य किया जाएगा।
इस प्रकार रहेंगे कार्यक्रम –
जानकारी देते हुए पेटलावद अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद पुरोहित द्वारा बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश अनुसार 1 डोर टू डोर अभियान 2 सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग्स लगाना 3 विधिक सहायता डेस्क की स्थापना 4 प्रिंट और इलेक्ट्रानिक ज्ञापन 5 साइकल और मोटर बाइक रैली का आयोजन 6 निबंध लेखन, स्पॉट पेटिंग, नुक्कड़ नाटक का आयोजन 7 जागरूकता शिविर का आयोजन 8 कैदियों व बंदियों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन करते हुए लगातार 10 दिन तक गतिविधियां चलाई जाएगी, जिससे अधिक से अधिक लोगों में जाग्रति आए। इस अवसर पर न्यायधीश सूर्यपालसिंह राठौर,वरिष्ठ अभिभाषक एएल व्होरा, उपाध्यक्षद्वय अनिल कुमार देवड़ा, निलेश सिंह कुशवाह, सचिव बलदेव सिंह राठौर, एनके शाह, अरूण कुमार शर्मा, एनएल गामड़, कैलाश चौधरी, विजेंद्र जादोन, मनोज पुरोहित, राजेश यादव, मीरा चौधरी, लक्ष्मीनारायण बैरागी सहित बड़ी संख्या में पक्षकार एवं न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक अविनाश उपाध्याय ने किया।