राष्ट्र गौरव शेरसिंह राणा का राजपूत करणी सेना व क्षत्रिय महासभा ने किया भव्य स्वागत

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना उज्जैन एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में रविवार सुबह 10 बजे उज्जैन में विशाल वाहन रैली व राष्ट्र गौरव अफगानिस्तान से अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज सिंहजी चौहान की अस्थियां लाकर देश का सम्मान दिलवाने वाले ठाकुर शेरसिंह राणा का भव्य स्वागत किया गया। शेरसिंह राणा का कुछ दिनों पूर्व ही जेल से रिहा होकर आए हैं, जिनका स्वगात पूरे देश में किया जा रहा है। शेरसिंह राणा ने 19 साल की उम्र में 23 राजपूत युवाओं की हत्या करने का बदला लेते हुए डाकू फूलनदेवी की गोली मारकर हत्या की थी, जिसको लेकर उन्हें जेल हो गयी थी लेकिन जेल में रहते हुए उन्होंने टीवी पर एक खबर देखी जिसमे अफगानिस्तान में हिन्दू सम्राट पृथ्वीराजसिंह चौहान की समाधी के अपमान के बारे में बताया गया था जिसे देख उनसे रहा नहीं गया और वे तिहाड़ जेल से भाग निकले और फिर अफगानिस्तान चले गए जहां से उन्होंने पृथ्वीराजसिंह चौहान की समाधी में से उनकी अस्थियां भारत लाकर उन्हें गंगा में विसर्जित किया और देश का सम्मान लौटाया। अस्थियां विसर्जित करने के बाद शेरसिंह राणा ने पुलिस को कोलकाता में सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद अब वे 12 साल बाद लौटे हैं, जिनका देश में जगह जगह स्वागत किया जा रहा है। इस कड़ी में आज उज्जैन में शेरसिंह राणा का भव्य स्वागत किया गया जिसमे प्रदेश के कई जिलों से राजपूत समाज जन उपस्थित हुए और शेरसिंह राणा का भव्य स्वागत किया और विशाल वाहन रैली में हिस्सा लिया। वाहन रैली उज्जैन महांकाल मैदान से शुरू होकर उज्जैन के प्रमुख मार्गों से होते हुए शहीद पार्क पहुंची। रेली का स्वागत शहर के अनेकों चौराहों पर किया गया। उक्त आयोजन में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना इकाई झाबुआ द्वारा भी शेरसिंह राणा का फूलमाला से स्वागत कर वीर शिवाजी और दुर्गादासजी राठौड़ की तस्वीर भेट की गई। साथ ही श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर का भी स्वागत फूलमाला पहनाकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना झाबुआ इकाई द्वारा किया गया। स्वागत में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह झकनवाद, पेटलावद तहसील अध्य्क्ष राजेंद्र सिंह टेमरिया, हर्षवर्धनसिंह राठौर सारंगी, युवराज सिंह राठौर सारंगी, शान ठाकुर, सूरज सिंह पंवार, शेलेन्द्र सिंह चौहान, बदनावर से पोपसिंह राठौर, लाखनसिंह उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.