झाबुआ / अलीराजपुर Live डेस्क । आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के तीन सदस्यीय डेलीगेशन के प्रमुख के रुप मे ” छत्तीसगढ के ” अंबिकापुर” इलाके के ” मैनपाट” के दज॔नों गांवों मे ” डायरिया” के चलते हुई दज॔नों ग्रामीणो की मोत ओर राज्य सरकार दवारा उन मोतो को छिपाने की कोशिश की जमीनी पडताल करने ” सोनिया गांधी ओर राहुल गांधी ” की ओर से भेजे गये सांसद ” कांतिलाल भूरिया ” ने अपनी जमीनी पडताल के बाद ” रमन सरकार ओर उनके अफसरों की चुले हिला दी ।
पीडितों से मिलने अपने पूव॔ केबीनट सहयोगी एस पानाबाका ओर आर सी त्रिपाठी के अलावा छत्तीसगढ विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव के साथ पहूंचे भूरिया ने करीब एक दज॔न से अधिक गांवो का थोरा किया ओर मोके पर ही एसडीएम & सीईओ को फटकार लगाते हुए कहा कि यहां लोग मर रहे है ओर आप दो दो हजार रुपये बांट रहे हो ? भूरिया ने कहा कि 2 – 2 लाख देने का वादा किया था उसे पूरा किया जाये । भूरिया ने छत्तीसगढ सरकार पर आरोप लगाया कि कुल 150 से अधिक मोते हुई है ओर सरकार मोत छिपा रही है भूरिया ने छत्तीसगढ सरकार के मंत्री ” अजय चंद्राकर” पर भी तीखा हमला बोला ओर कहा कि उनको फुरसत नही है मर रहे लोगो का हाल जानने की ओर वे खनन माफियाओ से गलबहिया करने मे बिजी है । भूरिया ने पत्रकारो को बताया कि ” AICC” के इस डेलीगेशन की रिपोर्ट वे कांग्रेस अध्यक्ष को सोंपेगे ओर कांग्रेस छत्तीसगढ सरकार के खिलाफ जनता के बीच जाकर आंदोलन करेगी ।