पंच दिवसीय आध्यात्मिक शिविर में शामिल हुईं विधायक सेना महेश पटेल, पटलिया समाज एवं महाराज जी समिति ने किया सम्मान
फिरोज खान, चंद्रशेखर आजाद नगर
ग्राम बड़ा खुटाजा स्थित अनंत श्री श्री 5 महामति स्वामी श्री प्राणनाथ जी मंदिर, ब्रह्मपुर धाम में आयोजित पंच दिवसीय आध्यात्मिक शिविर, सेवा पधारमणि एवं कलश महोत्सव कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक वातावरण के बीच सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर जोबट विधायक सेना महेश पटेल विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुईं।
