छकतला में 3 जनवरी को होगा विशाल हिंदू सम्मेलन, भूमिपूजन किया 

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

राष्ट्रीय स्यंसेवक संघ के शताब्दी के अवसर पर सकल हिन्दू समाज के द्वारा छकतला मण्डल में 3 जनवरी 2026, शनिवार को दोपहर 12 बजे,स्थान- कृषि मण्डी परिसर छकतला में विशाल हिन्दू समोलन का आयोजन किया जा रहा है, इस सममलन में छकतला, धोरट, जामली, कटवाड़, भोपालिया, कडवानिया और बयड़िया, कुल 7 ग्रामों से प्रत्येक हिन्दू परिवार की सहभागिता का लक्ष्य लिया गया हैं जिसमें सभी परिवारों से महिला, पुरुष, वृद्ध जन एवं बच्चे सम्मिलित होंगे।

छकतला मण्ड्ल हिन्दू सम्पोलन आयोजन समिति के संयोजक पियूष वाणी ने बताया कि- राष्ट्रीय स्यंसेवक संघ विगत 100 वषों से निरंतर इस राष्ट्र के निर्माण और समाज के उत्थान हेतु तन-मन-धन से कार्य करते आया हैं,यह संघ हम सभी हिंदुओं के लिए एक मात्र छत्र-छाया हैं,संघ के शताब्दी वर्ष के निमित्त हम सौभाग्यशाली और हैं कि हम इस हिन्दू सम्मेलन के आयोजन में प्रत्यक्ष दर्शी होने जा रहे हैं।

समिति के सहसंयोजक अश्चिन राठौड़ ने बताया कि- इस आयोजन मे प्रत्येक हिन्दू की सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु हमारी समिति प्रत्येक परिवार में पीले चावल का न्यौता लेकर जाने वाली हैं,इस आयोजन में हजारों की संख्या में हिंदुओं की सहभागिता होने वाली हैं, जिसकी तैयारी में आयोजन समिति लग गई हैं। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचीय कार्यक्रम होंगे तथ पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन मंडलियों की प्रसुति आदि होना है, उसके पश्चात मुख्य कार्यक्रम प्रारंभ होगा, जिसमें संत-महात्माओं के द्वारा आशीर्वचन दिए जायेंगे और उसके बाद मुख्य वक्ता के द्वारा उद्धबोधन दिया जावेगा। उद्बबोधन के पश्चात समरसता भोज (भोजन प्रसादी) होगी, इसी के साथ कार्यकम की समाप्ती होगी । 

इस कार्यक्रम के आायोजन हेतु 20 दिसम्बर , शनिवार को दोपहर 3 बजे, कृषि मण्डी परिसर छकतला में आयोजन समिति की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई तथा आयोजन समिति का कार्य विभाजन किया गया। बैठक के बाद उपँस्थित समिति व हिन्दू समाज द्वारा आयोजन स्थल पर विधि वत भूमिपूजन किया गया | इस अवसर पर भूपेंद्र राठौड़ तेजु भाई , अशोक वाणी, लाला कहार, राहुल वाणी, आशीष राठौड़, मंगल भयड़िया, रविंद्र सोनी, कांग्रेस नरगावा, अंबालाल रावत, रुजन पटेल, अश्चिन कनेश, अरुण सस्तिया, सुभाष चौहान, श्रीकांत मोदी, नरिंग मोरी, दिपला बामनिया, दशरथ मंडलोई., राहुल ‘अवास्या, बलिराम बिल्लौरे एवं संघ के जिला कर्यवाह व अन्स दर्जनों हिन्दु समाज जन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.