घर से निकला बालक हुआ लापता, परिजन ने पुलिस को दी सूचना

0

लोहित झामर, मेघनगर

सहारा कॉलोनी मेघनगर में रहने वाला बालक अभिनय मचार लापता हो गया है। उसके पिता रमेश मचार ने बताया 19 अप्रैल की रात 11 बजे वह घर से निकला था। इसके बाद से कहीं पर भी नहीं देखा गया। परिजन ने रिश्तेदारों के यहां भी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। बालक मूल रूप से बेड़ावली तहसील मेघनगर का रहने वाला है। कहीं पर भी बालक दिखे तो उसे रोक कर रखें और तुरन्त इन नंबरों पर संपर्क करें। 

इन नंबरों पर करें संपर्क:-

1) 9893441674

2) 9179108138

3) 6261942190

4) 8349003332

Leave A Reply

Your email address will not be published.