मां नर्मदा को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए चला रहे जन जागरण अभियान

0

छकतला। मां नर्मदा सु मंगल विकास योजना पर्यावरण  पंचकोशी यात्रा अलग अलग फलिये जा कर मां नर्मदा जी को स्वच्छ रखने व पर्यावरण के संरक्षण हेतु लोगों में जन जागरण किया गया यात्रा में मां नर्मदा प्रदूषण से मुक्त रखने हेतु जागरण नारे लगाए गए। ककराना कच्चे घाट पर सभी यात्री स्वच्छता करके घाट के लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमलेश जी राठी,मां नर्मदा सु मंगल विकास योजना के जिला प्रमुख जयपालसिंह खरतनर्मदा समग्र के भाग समन्यव राजेंद्र सस्तिया, ककराना सरपंच निकलेश डावर, जिला पंचायत अध्यक्ष हजरीबाई खरत,रिकला खरत,मुकेश खरत, मिथुन डोडवा, बलवन सोलंकी,,नर msw/bsw के छात्र,समाज के प्रमुख लो 100 से अधिक संख्या व ग्राम वासी, कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.