बीएसडब्ल्यू प्रथम व एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों को दी कोर्स की जानकारी

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड रामा के बालक उत्कृष्ट विद्यालय रामा कालीदेवी में बीएसडब्ल्यू प्रथम एव एमएसडब्ल्यू के प्रथम वर्ष की कक्षाओं का संचालन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा किया जा रहा है( जिसकी द्वितीय कक्षा का निरीक्षण करने के लिए जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक भीमसिंह डामोर के द्वारा अध्ययन केंद्र रामा में छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए जिला समन्वयक डामोर द्वारा छात्रा के परिचय के साथ कोर्स संबंधी जानकारी प्रदान की( 

डामोर ने कहा सभी को अपने ग्रामीण क्षेत्र में शासन के द्वारा  अंकुर योजना अंतर्गत अधिक से अधिक पौधारोपण करना है। उन्होंने सभी छात्र को अपने मोबाइल में अंकुर एप  डाउनलोड करवाया और एप के माध्यम से अपने ग्राम को हरियाली की चादर में अपने ग्राम को हरा भरा करके  सजाएंगे। जन अभियान परिषद बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के छात्र / छात्रा आप समाज में अपना परिचय प्रदान कर करके आप सभी अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में शासन की योजना के अंतर्गत हर हितग्राही को आप लाभ दिलाने में सक्षम होंगे बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू एक ऐसा कोर्स है जिससे आप अपना लीडरशिप अपने नेतृत्व करता की क्षमता को प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान मेंटर्स क्रांति व्यास, सोनम, बामनिया करण सिंह परमार, अर्पित कुमार, भूरिया और नवाकूर समिति के प्रभारी और कार्यक्रम को संचालन करने वाले राजेश सोयडा मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार रामा ब्लॉक समन्वयक तेजसिंह देव नरे माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.