नानपुर से जितेंद्र वाणी
ग्राम मयाला के उकारसिंह पिता सुभान उम्र 28 वर्ष निवासी किराड़ फलिया ने आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार उकार सिंह घर से सुबह 9 बजे बीज लेने के लिए बाजार गया था, वापस लगभग शाम 6 बजे आकर सामान रखा और कपड़े बदलकर कुए की ओर गया। इसके बाद उसने महूए के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
