बन्द कमरे में रातभर चली मतगणना पर उठे सवाल बदले विवाद में; अधिकारी और भारी पुलिसफोर्स मौके पर तैनात…

- Advertisement -

अर्पित चोपड़ा@ खवासा

थांदला विकास खंड के परवाडा ग्राम के मतदान केंद्र पर बंद कमरे में रातभर चली मतगणना पर उठे सवाल सुबह होते होते विवाद में बदल गए। ग्रामीणों का कहना है कि रातभर बन्द कमरे में चली मतगणना के बाद भी रिजल्ट नहीं बताया गया जिस पर विवाद शुरू हुआ। अधिकारियों के अनुसार ग्रामीणों ने मतदान दल पर धांधली के आरोप लगाकर उन्हें वापस आने से रोक दिया। विवाद की सूचना मिलते ही एसडीएम अनिल भाना दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया और मतदान दल को रवाना किया। एसडीएम अनिल भाना ने बताया कि मतगणना और रिजल्ट में देरी को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी। मतगणना बताने के बाद भी ग्रामीण पोलिंग पार्टी को वापस नहीं लौटने दे रहे थे। सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया है। स्थिति सामान्य है। समाचार लिखे जाने तक एसडीएम अनिल भाना, तहसीलदार थांदला शक्तिसिंह चौहान, एसडीओपी रविन्द्र राठी, टीआई थांदला कौशल्या चौहान, खवासा चौकी प्रभारी अशोक बघेल सहित आसपास के थानों का पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद था।