विधायक ने मुख्यमंत्री, विद्युत मंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री से भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया

0

विजय मालवी@खट्टाली

जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सुलोचना रावत ने आज शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विद्युत मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एवं लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव से भेंट की एवं विधानसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्याओं से अवगत कराया श्रीमती रावत एवं प्रतिनिधि मंडल ने जिसमें रमेश मेहता, मुलेश बघेल, विजय मालवी,मनोज चौबे एवं जनपद अध्यक्ष की ओर से मेहताब सिंह डोडवे शरीक हुए। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रावत ने मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के साथ अवगत कराया कि शीघ्र ही विधानसभा क्षेत्र का दोरा कार्यक्रम बनावे श्रीमती रावत ने जोबट विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर खुलकर चर्चा की एवं क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रावत को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिए गए सारे प्रस्ताव पर शीघ्र ही निराकरण किया जावेगा साथ ही जोबट विधानसभा क्षेत्र का अति शीघ्र ही दौरा किया जावेगा श्रीमती रावत ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जोबट विधानसभा क्षेत्र में पदस्थ निष्क्रिय अधिकारियों को जिन्हें कई वर्ष हो चुके हैं उन्हें अतिशीघ्र हटाया जावे श्रीमती रावत ने एवं प्रतिनिधि मंडल ने विद्युत मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से बैठकर जोबट विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विद्युत की महत्वपूर्ण समस्या से महत्वपूर्ण समस्या से अवगत कराया एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास खंडों में एवं ग्रामीण अंचलों में सौ नवीन डीपी लगवाने के प्रस्ताव प्रेषित किए विद्युत मंत्री ने क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रावत को आश्वासन दिया कि वे स्वयं होली के बाद होली के बाद जोबट विधानसभा क्षेत्र का विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करेंगे एवं उपचुनाव में जनता से किए गए वादों को पूरा करेंगे क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रावत ने लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव से भेंट की एवं क्षेत्र के रोड़ के प्रस्ताव प्रेषित किए साथ ही टांडा से कट्ठीवाड़ा मार्ग को शीघ्र ही पूरा करने की पहल की साथी साथ ही जोबट नानपुर से मार्ग पर ग्राम पालासदा से मोहि मार्ग की अत्यंत दयनीय स्थिति से अवगत कराया एवं वन विभाग द्वारा जो बाधाएं उत्पन्न की जा रही है उसके संबंध में भी इस संबंध में भी अवगत कराया लोक निर्माण मंत्री ने विधायक को एवं प्रतिनिधि मंडल को को आश्वासन दीया की अति शीघ्र ही टांडा से कट्ठीवाड़ा मार्ग बनवाया जावेगा साथ ही जोबट से नानपुर मार्ग पर ग्राम पलासदा एवं मोही में वन विभाग एवं की सहमति से लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग संयुक्त रुप से मिलकर उक्त  रोड निर्माण करवाया जावेगा लोक निर्माण मंत्री ने विधायक श्रीमती रावत को आश्वासन दिया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में चार रोडो की स्वीकृति दी गई है जिसमें 1-भांडाखापर  से अखोली 9 km

2- वड़ी से कुंड खंडाला पालासदा 5 km

3- भांडा खापर अखोली बोरझार टू लेन 7 किलोमीटर

4- ग्राम अरठी में पुलिया निर्माण 4 करोड़ की स्वीकृति दी है साथ ही जोबट से अलीराजपुर वाया बड़ी खट्टाली से पलासदा घटवानी खंडाला कवठु होकर अलीराजपुर तक टूल टूलेन के प्रस्ताव के प्रस्ताव लोक निर्माण लोक निर्माण मंत्री को दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.