श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा व महालक्ष्मी यज्ञ 22 फरवरी से

0

झाबुआ से अशोक बलसोरा

श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा व महालक्ष्मी यज्ञ 22 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक प्रतिदिन यज्ञ प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगी और प्रतिदिन शाम को विशाल भंडारा रहेगा। श्रीमद् भागवत कथा में रोटला काली देवी क्षेत्र में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से तैयारियां चल रही है और गांव के सभी भक्तों में हर्ष और उल्लास के साथ तन मन धन के साथ इस आयोजन में लगे हुए हैं और यज्ञशाला के लिए बौद्ध सुंदर यज्ञशाला बनाए गए। कथा वाचन के लिए और उनके संगीत कलाकार और पंडितों के लिए बहुत अच्छी झांकी कुटिया बनाई गई। कुटिया ऐसी लगती है जैसे शबरी माता राम को बुला रही है ऐसा लगता है एक कार्यक्रम में 7 दिन के भंडारों में सातों दिन सभी का सहयोग दें। मां अन्नपूर्णा की कृपा से सातों दिन विशाल भंडारा रहता और चौबीसी घंटे अखंड जप हरे रामा हरे कृष्णा का जप होता है। यहां का एक दृश्य स्वर्ग जैसा लगता है। इस कार्यक्रम में केसर भाई भूरिया का करण भाई भूरिया बापू चमका विमला खापेड़ शंभू भाई ओरिया शिवम बारिया राहुल बारिया केशुभाई चौहान, विजेंद्र बघेल, अर्पित भूरिया इन सभी के योगदान से कार्यक्रम बड़ा सुंदर होता है। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुरुदेव के पीछे स्वामी पूर्णानंद जी महाराज स्वामी कृष्णानंद जी महाराज काफी समय से इस तैयारी में लगे हुए हैं और एक झाबुआ की पवन धरा के बातें रखने वाले और देश विदेश में जाकर इस झाबुआ जिले की प्रशंसा करने वाले और झाबुआ अलीराजपुर के 40 दिन की पदयात्रा करने वाले और ऐसे बहुत सरल स्वभाव और लगन से के साथ फिर झाबुआ जिले को अपना मानकर काम करने वाले कथा वाचक आचार्य महामंडलेश्वर 1008 स्वामी श्री प्रणवानंद  जी महाराज वृंदावन धाम द्वारा व्यास संभालेंगे। बहुत कुछ चरण में कथा का वाचन करेंगे। आप सभी से अनुरोध है कि कथा में 22 फरवरी से 28 फरवरी, 2022 तक, 22 फरवरी को बड़ी धूम धाम से कलस यात्रा निकाली जाएगी। 12 बजे से आयोजक धर्म रक्षक सेवा समिति संयोजक वालसिंह मसानिया पारा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला महामंत्रीश्रीमद् भागवत ज्ञान कथा वाह महालक्ष्मी यज्ञ प्रतिदिन यज्ञ प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगी। प्रतिदिन शाम को विशाल भंडारा रहेगा। श्रीमद् भागवत कथा में रोटला काली देवी क्षेत्र में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से तैयारियां चल रही है और गांव के सभी भक्तों में हर्ष और उल्लास के साथ तन मन धन के साथ इस आयोजन में लगे हुए हैं। आयोजक धर्म रक्षक सेवा समिति संयोजक वालसिंह मसानिया पारा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला महामंत्री है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.