यह कैसी विकास यात्रा, यहां सड़क तो बनी लेकिन नाली नहीं होने से हर बारिश लोगों के लिए लाती है परेशानी, कई सुविधाए अधूरी

- Advertisement -

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

सरकार विकास यात्रा निकाल रही है ऐसा नही की विकास नही हुआ विकास हुवा है लेकिन कई जगह कुछ कमिया भी है रविवार को रायपुरिया में विकास यात्रा का रथ रवाना किया जाना है। जिसकी तैयारी पूरी है लेकिन विकास यात्रा का नाम सुनते ही तरह तरह की चर्चाए भी होने लगी है। दरअसल रायपुरिया में जहां विकास यात्रा को लेकर आयोजन किया जाना है उसी के ठीक सामने के वार्ड क्रमांक 12 के रहवासी रायपुरिया बामनिया टू लेन सड़क मार्ग पर दिलीप बिल्डकॉन सड़क द्वारा बनाई सड़क के साथ नाली नही बनाई जाने के कारण पिछले 8 साल से हर बारिश में परेशानी उठाने को मजबूर होते आ रहे है हर बारिश उनके लिए आहत लेकर आती है।

यहां सड़क तो बनाई गईं लेकिन नाली का निर्माण अब तक नही किया जा रहा है लिहाजा यहां तेज बारिश में पानी का दबाव अत्यधिक रहता है और यह पानी कई रहवासियो के घरों और उनके ओटलों तक चला जाता है ऐसा नही की इस वार्ड की जनता ने मांग नही की समय समय पर मांगे उठी लेकिन सिर्फ आश्वासन मिले 8 साल बीत गए है इस मामले की शिकायत 181 पर भी हुई वहां से भी कोई हल निकलता अब तक नही दिख रहा है । जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी सिर्फ़ वोट लेकर वादे करके इनकी समस्याओं को भूल रहे है। उनकी समस्या पर वादे अब भी अधूरे है। ऐसे में जिस जगह विकास यात्रा का आयोजन होगा उसी के सामने विकास शब्द का नाम जब सुनाई देगा तब उन रहवासियो को बारिश में होने वाली अपनी समस्याएं फिर याद आएंगी हम यह नही कह रहे कि विकास नही हुवा शासन की कई जनकल्याणकारी योजनाओं से लोग लाभान्वित हुवे है लेकिन कई जगह विकास के दावे अब भी अधूरे है अब रायपुरिया के स्वास्थ्य केंद्र पर ही नजर डाल ली जाए तो देखा जा सकता है की यहां पर डाक्टरो की कमी है स्टाफ की भी कमी है माना कि यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन फिर भी इस स्वास्थ्य केंद्र से कई ग्राम जुड़े है जो स्वाथ्य सुविधाए यहां होनी चाइए वह नही है डाक्टरो का निवास,नर्स का निवास यहां तक कि पोस्टमार्टम कक्ष,अस्पताल की वाल बॉउंड्री हो या कन्या हाई स्कूल हो या कन्या छात्रावास जैसी तमाम सुविधाए रायपुरिया को लंबे समय से मांग के बाद भी अधुरी ही पड़ी है क्षेत्र की कई ऐसी और भी मांगे है जो आज तक अधूरी है।