पारा पुलिस ने  हाट बाजार होने पर आम जनता के लिए यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए चलाई  मुहिम 

- Advertisement -

पारा। आज सुबह से ही पुलिस चौकी प्रभारी ब्रजेंद्र सिंह ने अपने स्टाफ के साथ नगर में दुकानदारों को समझाइश देते हुवे ग्राम पंचायत के सहयोग से चुने की लाईन डाल कर लाइन के पीछे दुकान लगाने का आग्रह किया गया। आगे भी इसी तरह से दुकानें लगाई जावे जिससे आप जनता को आवा गमन में कोई दिक्कत न हो यदि समझाने से मान जाते है तो ठीक हे वरना उन पर कार्यवाही की जायेगी वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन में बेहतर पुलिसिंग का काम किया जाएगा चौकी  प्रभारी ने बताया कि आगे भी कस्बे में समय समय पर पुलिस अधीक्षक एव वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन में काम किया जाएगा ।

ब्रजेंद्रसिंह ने बताया की आज बस स्टैण्ड से राजगढ़ रोड राणापुर रोड होली चोक तक ग्राम पंचायत के सहयोग से चूना लाइन डाल कर यातायात को सुगमता से सुचारू करने के लिए प्रयास किया गया है और इसमें कुछ व्यापारियों के साथ आम जनता का भी सहयोग मिला  है। आगे और भी व्यवस्था बनाने का काम किया जाएगा । इस मुहिम में एएसआई शिवकुमार शर्मा एएसआई विपिन वर्मा एएसआई जान बड़खिया जवान रवि, एलाम, भेरू, प्रदीप, विमल, श्याम, विनोद, आदि स्टाप आज दिन भर कस्बे में तैनात थे ।  बोरी रोड पर लगाया चेक पाईंट आज हाट बाजार होने के चलते चेक पाईंट भी लगाया गया था जिसमे कई गाड़ियों के पेपर चेक किए गए । ओर उन्हें हेलमेट की समझाईस भी दी गई है ।