कुक्षी पुलिस को मिली सफलता 2 वर्ष पुरानी लूट का किया पर्दाफाश, 5000 के इनामी दो आरोपी को कुक्षी पुलिस ने जोबट से किया गिरफ्तार

- Advertisement -

जितेंद्र वर्मा, जोबट

बताया जाता है कि दिनांक 08.11.2022 को फरियादी वकील देवेश पाटीदार पिता रामनारायण पाटीदार निवासी कुक्षी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 19.10.2022 को शाम अकेले  पैदल मोबाईल पर बातचीत करते जा रहा था की अज्ञात बदमाश होण्डा साईन मोटर सायकल से आये व मेरा मोबाईल हाथ से छिन कर फरार हो गये फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कुक्षी पर अपराध क्रमांक 993/2022 धारा 392 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुवे  पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार इंद्रजीत बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी  सुनिल गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने एक टीम गठित की। टीम के लगातार प्रयास के दौरान मुखबीर के माध्यम से एवं तकनिकी साक्ष्यो के आधार पर सूचना प्राप्त हुई कि इस घटना में 2 लोग शामिल हो सकते है। इस आधार पर संदिग्ध जगतिया उर्फ रोहित पिता अशोक भुरिया जाति भील उम्र 21 वर्ष निवासी बाबादेव बयडी जोबट जिला अलिराजपुर व बाल अपचारी को पकड़ा व उनसे हिकमतमली से पुछताछ करते प्रारंभ में वे पुलिस को गुमराह करते रहे फिर पुलिस ने उनसे वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एंव तकनीकी आधार पर पुछताछ की तो उन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि दिनांक 19.10.2022 को शाम के समय बाग रोड पर अकेले पैदल  मोबाईल पर बातचीत करते जा रहे व्यक्ति से मोबाईल फोन छिन कर ले गये थे जो उनके घर पर छुपाकर रखना बताया पुलिस के द्वारा  लूटे गये मोबाईल, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को आरोपीगणो के घर से जप्त किया वही आरोपियों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया

इस उल्लेखनीय सफलता में निरीक्षक राजेश यादव, उनि निरज कोचले, सउनि चंचल चौहान, प्रआर 825 प्रमोद, प्रआर 213 सतीश, प्रआर 440 वेस्ता सोलिया, आर 886 अजय का विशेष योगदान रहा है।