पारावासियों ने हवन पूजन के साथ किया 2022 का आगाज

- Advertisement -

 

अशोक बलसोरा@ पारा

कैलेंडर वर्ष के अवसर पर नगर वासियों ने धार्मिक पूजा पाठ हवन इत्यादि का आयोजन रखकर किया आगाज पारा के समीप श्री कालिका कालिका माता मंदिर प्रांगण पर मंदिर के गादी पति सतीश अजनार एव समिति के सदस्यों द्वारा कैलेंडर वर्ष 2022 का आगाज कुछ इस प्रकार किया सर्वप्रथम मंदिर प्रांगण में नारायणी यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें प्रख्यात पंडित संजय शर्मा के सानिध्य में मंदिर प्रांगण में विधि विधान के साथ हवन पूजन किया गया उसके पश्चात पूर्णाहुति के साथ महा आरती में सैकड़ों धर्मावलंबी ने आयोजन में भाग लिया उसके पश्चात 4:30 बजे से भोजन प्रसादी का भी आयोजन रखा गया था जिसमें नगर के सैकड़ों की तादाद में महिला पुरूष धर्मावलंबियों ने मंदिर प्रांगण पर उपस्थित होकर मंदिर में विराजमान मां कालीका माँ भद्रकाली शिव परिवार रामदेव जी के साथ-साथ गोरा भैरू एवं काला भैरू हनुमान दादा कल्लाजी महाराज इन सभी के दर्शन कर नए वर्ष की बड़ी आस्था के साथ धर्मावलंबियों ने शुरुआत की नए कैलेंडर वर्ष के अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा रखे गए अनुष्ठान का समस्त दर्शनार्थियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों के द्वारा मंदिर समिति एवं आयोजन समिति का साधुवाद किया। साथ ही साथ इस आयोजन को मुख्य रूप से पिछले कुछ समय से क्षेत्र सहित देश प्रदेश में वैश्विक महामारी के दुष्प्रभाव से बचने हेतु यहां पर विशेष आहुति दी गई कोरोना की तीसरी लहर के साथ नए वेरियंट की महामारी से माता रानी क्षेत्र की जनता को बचाए रखें । भोजन प्रसादी का आयोजन देर शाम 8:00 बजे तक निरावृत चलता रहा और अधिकांश पारा नगर के धर्मावलंबियों ने नए वर्ष का पूजा-पाठ दर्शन लाभ लेकर आगाज किया ।