चैत्र नवरात्रि: माताजी मंदिर पर मूर्ति स्थापना और निकली कलश यात्रा

- Advertisement -

अशोक बलसोरा@ झाबुआ Live
पारा नगर की धर्म धरा पर चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर एवं गुड़ी पड़वा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष पर पारा क्षेत्र में महाकाली माता जी की मूर्ति साथ ही बाबा रामदेव जी एवं शिव परिवार की मूर्तियों की स्थापना हेतु मंदिर प्रांगण बखतपुरा से होते हुए पारा के प्रमुख मार्गो से निकलता हुआ कलश यात्रा मंदिर प्रांगण पर पहुंची जहां पर नागरिक एवं धर्म प्रेमी बंधुओं ने हर्षोल्लास के साथ माताजी की अगवानी की इस चैत्र नवरात्रि के अवसर पर बड़े उत्साह पूर्वक पंडित संजय शर्मा एवं गादीपति सतीश भाई अजनार की उपस्थिति में विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम संपन्न करवाया गया साथ ही साथ अभिषेक प्राण प्रतिष्ठा महा आरती के पश्चात भंडारे महा प्रसादी की व्यवस्था भी की गई थी।
जिसमें इसमें राणापुर झाबुआ बोरी राजगढ़ गंधवानी काली देवी थांदला सहित पारा एवं आसपास के सैकड़ों ग्रामीण बंधुओं एवं धर्म प्रेमी जनता ने उपस्थित होकर इस पावन पुनीत पर्व का एवं भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के साक्षी बने एवं धर्म लाभ लिया क्षेत्र के लिए मंदिर एक सिद्ध पीठ साबित होगा पहाड़ों के बीच विराजमान मंदिर की खूबसूरती अपने आप ही देख देखते बनती है नगर से 1 किलोमीटर की दूरी पर विराजमान यह दिव्य चमत्कारिक एवं अलौकिक मंदिर होगा जहां पर और भी कई देवी देवता विराजमान है और साथ ही साथ यहां के गादीपति सतीश भाई ने बताया कि यहां पिछले कई वर्षों से विधि विधान के साथ पूजा पाठ की जा रही है एवं कई प्रकार के दुखियों कष्ट आदि से उन्हें यहां आकर निजात मिलता है इस संपूर्ण कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता एवं युवा संगठन साथ ही साथ रामायण मंडल के सभी साथियों का सराहनीय सहयोग रहा देर शाम को स्थानी रामायण मंडल पारा के कलाकारों के द्वारा वाद्य यंत्र के माध्यम से सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया
गादीपति सतीश भाई अजनार एवं अजनार बंधुओं ने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम को भारत सरकार की कोविड-19 की गाइडलाइन के अंतर्गत पूर्णता पालन किया गया एवं सभी उपस्थित महानुभावों को मार्क्स लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सैनिटाइजर हाथ धोने का आग्रह किया गया साथ ही साथ इस संपूर्ण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया