राजस्थान बॉर्डर में दबिश देने गई पुलिस को नहीं मिला अपराधी, पुत्र को थाने लाकर की जमकर मारपीट

- Advertisement -

फ़तेपुरा से हितेश कलाल की रिपोर्ट

 गुजरात बॉर्डर से सटे राजस्थान के सलोपाट तहसील के गडोली गांव में फ़रार अपराधी को पकड़ने गई पुलिस ने अपराधी न मिलने पर उसके पुत्र को उठाकर फतेपुरा लाकर उसके साथ जानवरों की तरह मारपीट करने का मामला सामने आया है। गुस्साए गडोली गांव के ग्रामीणों ने सल्लोपाट थाने में जाकर फतेपुरा पुलिस के खिलाफ एफ़आई आर दर्ज करने की मांग की। मिली जानकारी अनुसार गुजरात राज्य की दाहोद जिले के फतपुरा पुलिस पुलिस द्वारा राजस्थान सीमा पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे गुजरात बॉर्डर पर राजस्थान सीमा का गांव गडूली में एक घर पर दबिश देने आई थी परंतु अपराधी न मिलने पर फ़तेपुरा पुलिस उसके पुत्र को उठा ले गई थी उस लडके के परिजनो के कहे अनुसार शुक्रवार रात्रि में गुजरात के फ़तेपुरा से आई पुलिस ने परिजनो की महिलाओं व ग्रामीणो के साथ मारपीट कर उनके पुत्र को गुजरात के फतेपुरा थाना में ले गई।  इस घटना से सहमे हुए परिजनो ने तुरंत सरपंच माया मछार को इस पुरी घटना से अवगत कराने पर सरपंच माया मछार व उसके पति मनोज मछार के साथ उसके दादा ने मौके पर पहुंचकर पुलिस से पूछने पर पुलिस ने इस पर कोई बात नहीं बताते हुए परिवारजन के लड़के को उठा ले गए। इस पर सरपंच के द्वारा 50 लोगो के साथ राजस्थान के सल्लोपाट थाना में पहुंच कर गुजरात पुलिस की इस तरह की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए गुजरात पुलिस पर इसमें बात करने की विनती करने पर सलोपाट के थाना प्रभारी जीवत राम मीणा ने तुरंत फतेपुरा गुजरात थाने में बात की जिस पर उन्होंने बताया कि उस परिवार में एक व्यक्ति के खिलाफ पुराना मुकदमा है।  इसलिए दबिश दी गई लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि पुराना मुकदमा है तो बताया जाए वह रात को ही गाव मे दबिश के साथ महिलाओं से मारपीट करना गलत है तत्पश्चात फतेपुरा पुलिस रात में 1 बजे वापस उस लड़के को छोड़ गई थी लेकिन उस लड्के पर थाने में जो मारपीट की गई वह बहुत ही दर्दनाक है डंडो से मार-मार कर लड़के के शरीर पर तथा हाथ पांव सीर सभी पर मारपीट से निशान बन गए। इस घटना संबंधी गडोली गांव के ग्रामीणों द्वारा गुजरात की फतेहपुरा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के विरोध में आज सुबह राजस्थान के सल्लोपाट थाने में जाकर गुजरात पुलिस के खिलाफ एफ़ आई आर दर्ज कराने की मांग करने पर सल्लोपाट पुलिस थाने के थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों से बातचीत कर इस घटना संबंधी फतेपुरा पुलिस के खिलाफ एफ़ आई आर दर्ज करने की कार्यवाही शुरु की है।