फरार पटवारी नटवर की तलाश मे पुलिस अभी तक खाली हाथ ; कभी छुट्टी तो कभी मेडीकल लीव पर है फरार पटवारी

- Advertisement -

चंद्रभान सिंह भदोरिया @चीफ एडटिर

आदिवासी की जमीन सामान्य के नाम करने के आरोप मे विधानसभा मे राजस्व मंत्री द्वारा की गयी घोषणा के अनुरुप निलंबित किये गये पटवारी नटवर पुलिस के रिकार्ड मे अभी भी फरार है पुलिस के अनुसार वह लगातार उसकी तलाश कर रही है दिलचस्प बात यह है कि जो पटवारी पुलिस रिकार्ड मे फरार चल रहा है उसे राजस्व विभाग बकायदा पहले अवकाश देकर ओर फिर मेडीकल लीव देकर उसकी गिरफ्तारी ना हो इसमें पर्दे के पीछे से मदद कर रहा है गोरतलब है कि राजस्व विभाग तो इस पटवारी को लगभग बचाने मे कामयाब हो गया था राजस्व मंत्री ने विधानसभा मे पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था जिसे राजस्व के अफसर घोलकर पी गये थे लेकिन झाबुआ लाइव ने जब मामला उठाया तो मजबूर हुए राजस्व अमले ने भारी मन से पटवारी नटवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी ..पुलिस ने पटवारी के खिलाफ धारा 420 ; 467 ; 468 एंव SC & ST एक्ट की धाराओ के तहत एफआईआर दर्ज की थी । थादंला के एसडीओपी मनोहर सिंह गवली इस मामले की जांच कर रहे है उनके अनुसार झाबुआ के जिला एंव सत्र न्यायालय मे पटवारी नटवर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी है ओर वह उसके बाद से फिर फरार है पुलिस उसकी तलाशी मे जुटी है । गोरतलब है कि बिना एफआईआर के राजस्व अधिकारियों ने उसे झाबुआ शहर से सटा मलाईदार हल्का नंबर 18 दे दिया था अब राजस्व विभाग उसकी अग्रिम जमानत मे साइलेंट मदद कर रहा है उधर पुलिस विभाग उस पर दर्ज मामले मे उसके पुराने ट्रेक रिकार्ड की भी जांच करेगा ओर दस्तावेज जुटायेगा ताकी न्यायालय मे उसे रिकार्ड मे हेराफेरी का उसे आदतन पटवारी साबित किया जा सके ।

note – पटवारी नटवर के ओर कारनामे जानने केे लिऐ पढते रहिए झाबुआ Live