जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन, 337 किसानों को 38 लाख 98 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि के प्रमाण पत्र वितरित

- Advertisement -

पियुष चन्देल अलीराजपुर

 जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत जिले की 10 ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रगति शून्य होने पर संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायकों की संविदा समाप्ति संबंधित कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। इस संबंध में सीईओ श्री त्यागी ने बताया संबंधित ग्राम पंचायतों द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 के 2 माह व्यतीय हो जाने के उपरांत भी मनरेगा अंतर्गत कोई मानव दिवस सृजित नहीं किया गया है। इस कारण उक्त ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों को संविदा समाप्ति का कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। इसमें जनपद पंचायत अलीराजपुर की ग्राम पंचायत पलासदा के जीआरएस श्री रमेश कनेश, जनपद पंचायत कट्ठीवाडा की ग्राम पंचायत आगलगोटा के जीआरएस श्री श्रीराम पचाया, अंधारकांच के जीआरएस श्री किशनसिंह बामनिया, बडी सर्दी के जीएसएस श्री अमृत मेहडा, जनपद पंचायत सोंडवा की ग्राम पंचायत केल्दी की माल के जीआरएस श्री मांगीलाल, पानमहुडी के जीआरएस श्री सोमसिंह, उमरखड के जीआरएस श्री रेवसिंह, उमराली के जीआरएस श्री कमल सस्तिया तथा वाकनेर के जीआरएस श्री सुखलाल बहेडिया तथा उदयगढ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत वेकलबडी के जीआरएस श्री केन्दरसिंह अजनार के विरूद्ध यह कार्रवाई की गई है। श्री त्यागी ने बताया यदि इन पंचायतों के जीआरएस एक सप्ताह के भीतर अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित नहीं करते है तो संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध संविदा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जनपद पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत लक्षित लैबर बजट की तुलना में प्रगति कम रहने पर वहां के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं जिन जनपद पंचायत में कार्य पूर्णता का प्रतिशत कम होगा वहां के उपयंत्रियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित होगी।