क्राइम डायरीः वोट नहीं डालने पर मारपीट, सट्टा भी पकड़ा, अवैध शराब के मामले भी कार्रवाई

- Advertisement -

झाबुआ। थाना पेटलावद पुलिस द्वारा आरोपी उंकार पिता धुलचंद भटेवरा निवासी बामनिया के कब्जे से 28 क्वाटर अंग्रेजी शराब, 10 क्वाटर प्लेन शराब, आरोपी धर्मेन्द्र पिता शांतिलाल भटेवरा निवासी बामनिया के कब्जे से 13 बियर जब्त की। प्रकरण में थाना पेटलावद में धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मारपीट के 06 अपराध पंजीबद्ध:

  1. झाबुआ। फरियादी सुरपाल पिता नाथु भूरिया बताया कि आरोपी जग्गु पिता ज्योलिया भूरिया एवं अन्य 4 ने वोट नही देने की बात को लेकर अश्लील गालिया दी पत्थर मारकर उसे व उसकी भाभी के चोट पहुचाई, घर पर पत्थर फेंके व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना मेघनगर में मामला दर्ज कर लिया।
  2. फरियादी दलसिंह की रिपोर्ट पर आरोपी पुनिया पिता भुरा ने जमीन की बात को लेकर अश्लील गालिया दी, मारपीट कर चोट पहुंचाई, जान से मारने की धमकी दी।
  3. फरियादी पुनिया पिता भुरा ताहेड ने बताया कि आरोपी दलसिंह पिता भावचंद एवं अन्य 4, ने उसको जमीन की बात को लेकर अश्लील गालिया दी, मारपीट कर चोट पहुचाई जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में धारा 426,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  4. फरियादी तोलिया पिता पांगला भाबर ने बताया कि आरोपी दुबलिया पिता गलाल डामोर एवं अन्य 3, निवासी सुजापुरा ने जमीन की बात को लेकर अश्लील गालिया दी, मारपीट कर चोट पहुचाई जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना थंदला में अपराध क्रमांक 41/15, धारा 341,294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  5. फरियादी तोनसिंह पिता दलसिंह उम्र 30 वर्ष, निवसी पलासडोर ने बताया कि आरोपी प्रताप पिता दला डामोर, हिम्मत पिता चैनसिंह डामोर एवं अन्य 2, निवासी पलासडोर ने बीच-बचाव किये जाने की बात को लेकर अश्लील गालिया दी, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 24/15, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  6. फरियादी हिम्मत पिता चैनसिंह डामोर, उम्र 25 वर्ष, निवासी पलासडोर ने ने बताया कि आरोपी दिनेश पिता गुलसिंह डामोर एवं अन्य 3, निवासी पलासडोर खेत में मवेशी घुस जाने की बात को लेकर अश्लील गालिया दी, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 25/15, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी का 01 अपराध पंजीबद्ध:

  1. झाबुआ। फरियादी हरमल पिता मांगु भुरिया की रिपोर्ट पर अज्ञात 2 व्यक्ति ने उसके घर की दीवार खोदकर एक जोड़ चांदी की भोरिया 300 ग्राम की, एक जोड पायजेब 200 ग्राम की, मो0सा0 की आरसी बुक व नकदी दस हजार रुपए का सामान चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना झाबुआ में धारा 458,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना के 02 अपराध पंजीबद्ध:

  1. झाबुआ। फरियादी देवचंद पिता ताजिंग बारिया निवासी बीड महुडा ने बताया कि बाइक चालक राहुल पिता कलसिंह ने अपनी बाइक को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर को टक्कर मारकर चोट पहुंचाई। प्रकरण में थाना थांदला में मामला दर्ज कर लिया गया।
  2. वहीं फरियादी भेरू पिता नारजी सिंगाड ने बताया कि वाहन क्रमांक एमपी 43 जी 1962 के चालक ने अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर उसको टक्कर मारकर चोट पहुचाई। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 42/15, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टा खेलते हुए 03 आरोपी रंगे हाथों गिरफतार:

झाबुआ। थाना कोतवाली झाबुआ पुलिस द्वारा लोकेन्द्र पिता को सट्टा लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से सटटा पर्ची, एक लीट पेन व 1300 रुपए नगदी जब्त किए। आरोपी राकेश पिता यशवंत को सट्टे खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, लीड पेन व 1300/- रू0 नगदी जप्त किये गये। आरोपी कमलेश पिता मूलचंद जैन, उम्र 52 वर्ष, निवासी झाबुआ को सट्टा खेलते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया गया। आरोपी के कब्जे से लीड पेन, सट्टा पर्ची व 700 रू0 नगदी जप्त किये गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 84,85,86/15 धारा 4-क धुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।