टीपीएल ट्राफी का हुआ अनावरण, बुधवार से होगा नगर के बहुप्रतिक्षीत क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

- Advertisement -

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट

नगर में भव्य तैयारीयो के साथ दुधिया रोशनी में होने द्वितीय रात्रीकालीन टुर्नामेंट का शुभारंभ आज शाम 7 बजे  होने जा रहा है । शुभारंभ के पुर्व दिवस थांदला प्रीमियर लीग की चमचमाती विजेता और उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण थांदला के समस्त  पत्रकारगणों द्वारा किया गया। ट्रॉफी अनावरण आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश भट्ट नें आयोजन समिति के युवाओ को प्रोत्साहित करते हुए अग्रीम शुभकामनाएं दी व अन्य खेलों को नगर में ओर भी अधिक प्रोत्साहन देने हेतु अपने विचार रखे ।  पत्रकार सुरेंद्र कांकरिया ने खो खो, हाकी व व्हालीवाल जैसे खेलो को युवाओ तक पंहुचाने हेतु आयोजन समिति से इन खेलों को जोडे़ जाने की बात रखी।  पत्रकार  कुंदन अरोड़ा के साथ मुकेश अहिरवार ने भी कार्यक्रम को सम्बोधीत करते हुए आयोजक समिति को बधाई दी व इस आयोजन कि भव्यता एव साल दर साल उचाईयों तक पंहुचाने हेतु मार्गदर्शन दिये। अतिथियों का स्वागत भाषण देते हुए टीम के संचालक समर्थ उपाध्याय ने बताया कि खेल गतिविधि और नगर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से प्रारम्भ किया गया। इसका प्रथम सत्र काफी लोकप्रिय रहा था जिसे देखकर ही यह द्वितीय रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल टूर्नामेंट ओर भी अधिक भव्यता के साथ  आयोजित किया जा रहा  है। आयोजन की जानकारी देते हुए गौरव लोढा ने बताया कि इस बार टूर्नामेंट को आकर्षक बनाते हुए दो वि आई पी  बॉक्स बनाये गए है। इसी के साथ खास प्रकार की दर्शकदीर्घा का भी निर्माण कराया गया है। आयोजक के द्वारा स्पॉन्सर व अन्य सहयोगियों के साथ अपनी सहभागिता दर्शायी है। यह इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता को देखते हुए नगर सहीत जिले के भी व्यापारीयों द्वारा विज्ञापन के रुप सहयोग प्रदान कर टुर्नामेंट की भव्यता बढ़ाई है।  इस अवसर पर आयोजन समिति को व्यापारी संघ की और से अनिल भंसाली ट्रॉफी के अनावरण कार्यक्रम में पत्रकार मनोज उपाध्याय, चंदू प्रेमी, आत्माराम शर्मा, अक्षय भट्ट, राकेश पाठक, मेहरबानसिंह सौलंकी, शाहिद खान, राजेश वैद्य, समकित तलेरा, कादर शेख, माणकलाल जैन, मनीष अहिरवार, अजय सेठिया, मुकेश भट्ट व टीपीएल आयोजन समिति के सदस्य गण  उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रितेश गुप्ता ने व पवन नाहर ने आभार माना।

झाबुआ live रखे आपको सबसे आगे