झाबुआ के खिलाड़ियों में अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जितने का माद्दा, प्रोफेशनल तरीके से दी जाए ट्रेनिंग यह टिप्स किसने दी है देखिए इस खबर में

May

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट

झाबुआ के खिलाडी भी मणिपुर-मिजोरम की तरह देश का नाम खेलो मे रोशन करे। यह उक्त उद्गगार झाबुआ विकास खण्ड के शिक्षको के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर  पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन द्वारा व्यक्त किए। एसपी जैन ने कहा कि झाबुआ और नार्थ ईस्ट की कलाइमेट कंडीशन एक जैसी है, दोनों स्थानो के लोग मेहनती है । जिला प्रशासन का यह प्रयास सराहनीय है । प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षक ईमानदारी से बच्चो को प्रशिक्षण देगे तो वह शिक्षक भी फिट रहेंगे। शिक्षा के साथ खेलो को अनिवार्य करने के प्रयास के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तर पर 3 अप्रैल से विधालयो के मुख्य मार्ग दर्शक शिक्षक एंव सहायक मार्ग दर्शक शिक्षकों को खेलो का बेसिक प्रशिक्षण झाबुआ, पेटलावद एंव रानापुर मे दिया जा रहा है ।कल से रामा,मेघनगर एवं 13 से थांदला मे शिक्षको का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा । कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने प्रशिक्षण के संबंध मे अवगत कराया , झाबुआ विकास खण्ड में 554 शिक्षकों को खेलो का बेसिक प्रशिक्षण दिया गया ।मास्टर ट्रेनर कुलदीप धवई, जगत शर्मा, नरेश पुरोहित, पारू डामोर, चेतन परमार, अवलोक शर्मा, जयंतीलाल, रामसिंह मोहनिया एंव सूर्य प्रताप सिंह ने शिक्षको को बेसिक प्रशिक्षण दिया ।