सांसद भूरिया ने पार्षद लक्ष्मण राठौड़ को मनोनीत किया नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने जिला कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा पर वरिष्ठ नेता व पार्षद लक्ष्मण राठौड़ को नगर पंचायत थांदला में नेता प्रतिपक्ष के पद पर नियुक्त किया है। राठौड़ की नियुक्ति पर सभी कांग्रेस नेताओं ने बधाई दी व क्षेत्रीय सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़ ने कहा कि वे कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं के आभारी है, जिन्होंने मुझे थांदला नगर पंचायत में नेता प्रतिपक्ष का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया। नगर के हित में मैं, आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे मे अपने सभी कांग्रेस समर्थित पार्षदों एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर पूरी ईमानदारी, लगन एवं निष्ठा के साथ नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाऊंगा व नगर हित मे हम सभी कांग्रेस पार्षद मिलकर जनता की आवाज को बुलंद करेंगे और विपक्ष की भूमिका का निर्वाह पुरजोर तरीके से करेंगे। इसी के साथ नगर की समस्या को अगर वह जनहित में हो तो विपक्ष सत्ता के साथ मिलकर काम कर जनता के हितों का भी बखूबी ध्यान रखेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक वीरसिह भूरिया, ब्लॉक अध्यक्ष गेंदाल डामोर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीन शाहजी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष बघेल, सांसद प्रतिनिधि गुरूप्रसाद अरोरा, वरिष्ठ नेता गुलामकादर खान, यतीश छिपानी, पार्षद राजल राजेश जैन, आनंद चौहान, शेख कमालुद्दीन, असगर पटवारी, कादर शेख, कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत, रालू वसुनिया, सुधीर भाबोर, शम्मी खान, श्रीमंत अरोरा आदि उपस्थित थे।