30 वर्षीय विवाहिता की मृत्यु , पीहर वालों का आरोप हत्या की गई

- Advertisement -

थांदला। थांदला थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुरा से एक विवाहिता का शव जो कि पोस्टमार्टम कर गुरुवार दोपहर से पुलिस थाना परिसर में एक ट्रैक्टर में रखा हुआ है, शव को थाना परिसर में रखकर महिला के परिजन ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं , तुम ही ससुराल वालों का कहना है कि है एक स्वाभाविक मृत्यु है।

मामला ग्राम चैनपुरा का है जहां पर कल प्रातः रकू भाबर उम्र इस वर्ष जो कि 3 बच्चों की मां है की मृत्यु हो गई थी का शव हत्या की आशंका के चलते हैं थांदला थाने पर पोस्टमार्टम हेतु लाया गया। परिजनों के अनुसार रकु अपने पति विष्णु बाबर एवं अपने तीनों बच्चों को प्रातः खाना खिलाया, जिसके पश्चात विष्णु व छोटा बच्चा खेत पर चला गया जबकि दोनों बच्चे स्कूल चले गए। जिनके जाने के कुछ देर पश्चात रघु की काकी सास रामू ने बताया कि रकू को कुछ हो गया है, तभी रखो के परिजनों को घटना की सूचना भी दी गई, ट्रकों के परिजनों का उनके माता-पिता सुरमल भूरिया एवं भाई उदय सिंह का कहना है कि रकु के गले को पीठ पर चोट के निशान है जिसको देखकर ऐसा लगता है कि उसकी हत्या हुई है , साथ ही रघु ने कुछ दिन पहले अपने पिता को फोन करके बताया था कि के जेठ पप्पू वालजी से उसका झगड़ा भी हुआ था । फिलहाल रकु के परिजन शुक्रवार देर शाम तक भी पुलिस थाना थांदला के परिसर में ट्रैक्टर में रकू का शव लिए आरोपियों पर सजा की मांग कर रहे हैं । थाना थांदला में गुरुवार को मर्ग कायम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जा चुका था एवं मामले को भी विवेचना हेतु ले लिया गया है।