10 करोड़ की लागत से निर्मित आईटीआई भवन का विधायक भूरिया ने किया लोकार्पण

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
आइटीआई और कौशल विकास जैसे संस्थान युवाओं को एक नई दिशा देने के साथ ही रोजगार की सुनिश्चितता भी पैदा करते है। औद्योगिक शिक्षण संस्थान मे अध्ययन कर छात्र छात्राए अपने कॅरियर के लिये अपनी स्वंय की राह चुन सकते है। उक्त उदबोधन क्षैत्रीय विधायक वीरसिंह भूरीया ने ग्राम मछलईमाता मे 10 करोड की लागत से तैयार आइटीआई के नवीन भवन के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किए। मुख्य अतिथि विधायक भूरिया ने कहा कि आईटीआई जैसे संस्थान आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मे रोजगार के नये अवसर पैदा करके छात्र छात्राओ को स्वयं का व्यापार व्यवसाय स्थापित कर स्वावलंबी बनाते है। भूरिया ने छात्र छात्राओ से अनुरोध किया कि क्षैत्र मे स्थापित आईटीआई मे प्रवेश लेकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करे और क्षैत्र की सेवा करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने कहा आईटीआई जैसे संस्थानो की हमारे क्षैत्र मे बहुत आवश्यकता थी हमारे जनपद क्षैत्र मे आईटीआई प्रांरभ करने के लिये क्षैत्रीय विधायक का आभार जताया । स्वागत भाषण पोलिटेक्निक कालेज झाबुआ के प्राचार्य व नोडल अधिकारी मोहन गरवाल ने देते हुए बताया कि आईटीआई मे किस तरह के प्रशिक्षण दिए जाएंगे और उनसे छात्र छात्राओ को किस प्रकार के लाभ प्राप्त होगे उसके बारे मे विस्तार से रूपरेखा बताते हुए संस्था मे पर्याप्त स्टाफ मुहैया करवाने की विधायक से मांग रखी। इस अवसर पर प्रदेश सचिव जसवंतसिंह भाबर, कांग्रेस नेता गुलाम कादर, सरपंच प्रतिनिधि जयसिंह वसुनिया ने भी संबोधित किया। कार्यकम मे नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल, फौजदारसिंह डामर, कादर शेख, रालु वसुनिया, कमालुद्दीन शेख, सुधीर भाबर, राजेश बारिया, ओम कटारा बहादुर, हरीश पंचाल, बंटी भारती, मसूल भूरीया, कांतीलाल वागरेचा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद अक्षय भट्ट ने किया आभार निर्माण एजेंसी पीआईयू के रावत ने व्यक्त किया।

)