स्वामी विवेकानन्द जयंती पर खेल युवा महोत्सव आयोजन का समापन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
प्रतिदिन खेल गतिविधियों, मानसिक, बौद्धिक, शारीरिक विकास के उद्देश्य पर इस वर्ष भी थान्दला युवा मित्र मंडल द्वारा अपने आयोजन में शामिल अष्टम खेल युवा महोत्सव में क्रिकेट, फुटबॉल, मैराथन, टेटे, बेडमिंटन, शतरंज, तीरंदाजी, कब्बड्डी, खो-खो, ढ़ोल, लंबी कूद, 100 मीटर दौड़, सुगम संगीत गायन प्रतियोगिताए सांस्कृतिक आदि कार्यक्रम के माध्यम से इस वर्ष 128 स्थानों से 5550 प्रतिभागियों द्वारा सहभागिता ली गई जिन्हें समापन अवसर पर कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक, आचार्य दयासागर, भूषण भट्ट, प्रदीप्ति दीदी व अन्य अतिथियों द्वारा पारितोषिक भी किया गया जिसमें मुख्यतरू कबड्डी में प्रथम 15 हजार रुपए जामुडी क्लब थान्दला, द्वितीय सात हजार कॉलेज हास्टल थान्दला, खो-खो प्रथम सात हाजर रुपए शासकीय हाईस्कूल चापानेर द्वितीय पांच हजार रुपए अणु पब्लिक स्कूल थान्दला तृतीय तीन हजार, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम तीन हजार जवाहर नवोदय विद्यालय थान्दला द्वितीय, 2100 रुपए रमसा होस्टल थान्दला तृतीय, 1100 रुपए कन्या उमावि फुटबॉल प्रथम 11 हजार यूथ क्लब झाबुआ द्वितीय 5 हजार, शक्ति क्लब मेघनगर, क्रिकेट प्रथम 11 हजार सावन क्लब थान्दला द्वितीय 5 हजार हैप्पी क्लब झापादरा, लम्बी कूद में प्रथम जोबट से ज्योति तो 100 मीटर, दौड़ में सुतरेटी से मुकेश बामनिया रहे। वही सुगम संगीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम दीपक हात्यादेहली से तो नाट्य कला में प्रथम काकनवानी (चाईल्ड सेवर) का दल तो द्वितीय बालक विद्यालय थान्दला रहा। इस दौरान एसपी महेशचन्द्र जैन ने आशीर्वाद स्वरूप स्वामी विवेकानन्द के युवा भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए युवा को इमानदार और समाज के प्रति निष्ठावान रूप से कार्य करे व पर्यावरण की ओर ध्यानाकर्षित भी किया। वही आचार्य दयासागर व संरक्षक कलसिंह भाबर ने सभी कार्यकर्ता व उपस्थित सभी को शुभकामना संदेश भी दिया। कार्यक्रम के सफल संचालन पर अब्दुल हक खान द्वारा किया व सांस्कृतिक निर्णायक लोकेन्द्र रावत, रेखा गिरी, ज्योति भाबर, मनीष बैरागी, महेन्द्र उपाध्याय रहे एवं खेल प्रशिक्षक जगत शर्मा, कालुसिंह भूरिया, कुलदीप झाला, राकेश भूरिया, पंकज व्यास, प्रकाश कटारा, मुकेश भूरिया, योगेश भूरिया व यशवंत बामनिया, विपुल आचार्य, मांगू डामोर, बंटी अमलियार, वीरेन्द्र कटारा, सूज आईडिया, प्रशांत उपाध्याय, दीपक राठौर, राजेश डिंडेर, भावेश भानपुरिया, भगतसिंह डामोर, अर्जुन मैड़ा, हमीर कतिजा, वीरसिंह थन्दार, चेनिया गोयल आदि कार्यकर्ताओं द्वारा सफल सहभागिता पर खेल संयोजक संजय भाबर जिला महामंत्री भाजयुमो ने समस्त अतिथि, दर्शक व पत्रकार, वीडियोग्राफर का आभार माना