स्वप्रेरणा से युवाओं ने सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
युवाओं द्वारा स्वप्रेरणा से नगर के सबसे प्रदूषित क्षेत्र में से एक होली चौक की सफाई की गई एवं स्थानीय रहवासियों को अपने घरों के आसपास स्वच्छता रखने के फायदे के बारे में एवं प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से अवगत कराया गया। गौरतलब है कि होली चौक का यह चौराहा गंदगी से सना रहता था जिसे युवाओं की इस टीम ने स्वयं साफ कर अच्छे नागरिक होने का प्रमाण दिया है। रहवासियों ने इनके इस कार्य की प्रशंसा की। इस मुहिम में प्रतीक चौधरी, सचिन सोनी, निलेश जैन एडवोकेट, कुकू बैरागी, राजू भट्ट आदि ने सहयोग दिया एवं क्षेत्र में ही रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश भट्ट ने मार्गदर्शन दिया। इन युवाओं ने उक्त स्थान पर टेबल-कुर्सी लगाकर दिनभर पहरेदारी कर वहा कचरा डालने वाले लोगों को कचरा कचरा वाहन में डालने की नसीहत दी।