सिस्टर प्रियंका डामोर के व्रत धारण करने का स्वागत समारोह

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
थांदला से 8 किमी दूर ग्राम सजेली मालजीसाथ में 17 मई बुधवार को कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिशप डॉ. बसील भूरिया के मुख्य आतिथ्य में सिस्टर प्रियंका डामोर के ब्रह्मचर्य आज्ञापालन एवं निधर्नता के प्रथम व्रत धारण कर धर्म संघीय जीवन जीने पर स्वागत समारोह उनके अपने निवास पर गुरुजनों, पुरोहितों तथा माता-पिता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बिशप डॉ. बसील भूरिया ने कहा कि सिस्टर प्रियंका ने अपने आपको प्रभु की एवं लोगों की सेवा के लिए ईश्वर को समर्पित कर दिया है। यह उनके माता-पिता के त्याग का परिणाम है जिन्होंने तपस्वी जीवन जीने के लिए प्रोत्साहन एवं प्रेरणा दी। सिस्टर प्रियंका को कैथोलिक डायसिस झाबुआ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। आपने यह जीवन चुन लिया है इसी में आगे बढ़ाते जाए। मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने बताया कि समारोह के साथ मिस्सा पूजा अर्पित की गई जिसमें बिशप डॉ.बसील भूरिया, पुरोहितों के अध्यक्ष फादर सिल्वेस्टर मेड़ा, थांदला डिनरी के डीन फादर अंतोन कटारा, थांदला पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर कासमीर डामोर, जीवन ज्योति के डायरेक्टर फादर अजीत कटारा, फ्लॉवरलेट स्कूल के संचालक फादर वीरेंद्र भूरिया, फादर माइकल मकवाना, इंदौर डायसिस के फादर राजू डोडियार आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व मथियास रावत ने सिस्टर प्रियंका के जीवन का परिचय दिया। समारोह में थांदला एवं मेघनगर चर्च के बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
फोटो- 1 (कैप्शन- माता पिता एवं पुरोहितों के साथ सिस्टर प्रियंका)
फोटो-2 (कैप्शन- प्रथम व्रत समारोह में मौजूद धर्मावलंबी)