साध्वी मंडल के सानिध्य में मनाया जाएगा पक्खी पर्व

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
आचार्य उमेशमुनिजी के सुशिष्य प्रवर्तक जिनेन्द्रमुनिजी की आज्ञानुवर्तिनी साध्वी श्रीकंताजी, प्रषमप्रभाजी, शमप्रभाजी ठाणा 3 स्थानीय दौलत भवन महिला स्थानक पर विराजित है। साध्वी मंडल के सानिध्य में यहां प्रतिदिन प्रात: राई प्रतिक्रमण, प्रार्थना, दोपहर में ज्ञान चर्चा, देवसी प्रतिक्रमण आदि विविध धार्मिक आराधनाएं हो रही है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है। श्रीसंघ के अध्यक्ष रमेशचंद्र चौधरी और सचिव राजेन्द्र व्होरा ने बताया कि साध्वी मंडल के सानिध्य में शुक्रवार को पक्खी पर्व जप-तप-त्याग-तपस्या व विभिन्न धार्मिक आराधना के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर साध्वी मंडल के स्थानीय पौषध भवन पर प्रात: 8.45 से 10 बजे तक प्रवचन होंगे। पक्खी पर्व के प्रसंग पर श्रावक-श्राविकाएं सामूहिक उपवास तप की तपस्या करेंगे। कई तपाराधक आयम्बिल. नीवी, एकासन, बीयासन आदि विविध तपाराधना करेगे। दोपहर में नवकार महामंत्र के जाप होगे। शाम को 7.15 बजे से श्पक्खी प्रतिक्रमणप्रारंभ होगा। श्रावक वर्ग का प्रतिक्रमण पौषध भवन पर और श्राविका वर्ग का प्रतिक्रमण दौलत भवन पर होगा।
शनिवार को होगे सामूहिक पारणे
शुक्रवार पक्खी के प्रसंग पर होने वाले सामूहिक उपवास आदि विविध तपाराधना करने वाले समस्त तपाराधकों के सामूहिक पारणे शनिवार को स्थानीय महावीर भवन पर होगे। पारणे करवाने का लाभ नरेन्द्रकुमार चुन्नीलाल श्रीमाल परिवार ने लिया है। पारणे के पूर्व लाभार्थी परिवार के आवास पर नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप होंगे। शनिवार को सामूहिक पारणे होंगे।