सांस्कृतिक कार्यक्रम झलक का हुआ भव्य आयोजन, 700 से अधिक विद्यार्थियो ने लिया भाग

- Advertisement -

थांदला। संस्कार पब्लिक स्कूल में  बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। 3 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद और कोविड के उपरान्त पहली बार मना संस्कृतिक कार्यक्रम जिसका की पूरे नगर को बेसब्री से इंतजार रहता था , शुक्रवार को सम्पन्न हुआ । आधुनिक विद्युत सज्जा, बेहतरीन डीजे साउंड और एलईडी के लाइव प्रसारण के बीच स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर रजनी सिंह द्वारा, मां सरस्वती के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। साथ ही कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह  भाभर, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री संगीता  सोनी, नगर पंचायत अध्यक्षा लक्ष्मी सुनील पणदा, भाजपा युवा मोर्चा के संजय भाबर, अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना, बीईओ स्वरूप श्रीवास्तव,   नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज राठौड़ ,पार्षद राजू धानक एवं  राष्ट्रीय आत्मनिर्भर भारत शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सदस्य श्री ओम प्रकाश जी शर्मा थे। 

भाजपा युवा मोर्चा के संजय भाबर ने भी मंच साझा करते हुए संस्कार पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम की जमकर सराहना की। वार्षिकोत्सव के संपूर्ण कार्यक्रम में संस्था के  700 से अधिक विद्यार्थियों ने वर्तमान परिस्थितियों, कॉविड के दौर में भारत के प्रयास , भारतीय संस्कृति, महाभारत एवम रसिक खान जब बुलाए घनश्याम आएगा जैसे  कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों ने कार्यक्रम में भाग ले रहे समस्त विद्यार्थियों की भरपूर सराहना की। कार्यक्रम में दी गई समस्त प्रस्तुतियां शिक्षाप्रद होने के साथ-साथ मनोरंजन से ओतप्रोत थी। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत शाला के प्राचार्य श्री ललित  कांकरिया, एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती ममता कांकरिया एवं डायरेक्टर श्रीयक कांकरिया द्वारा किया गया। तत्पश्चात शाला के प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। मुख्य अतिथि कलेक्टर जिला झाबुआ श्रीमती रजनी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि मन में सच्ची लगन और कड़ी मेहनत का इरादा हो तो अभावों में रहकर भी उच्च शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने अपने प्रशासनिक अधिकारी बनने तक के शैक्षणिक सफर को सभी विद्यार्थियों के साथ साझा किया और  समस्त  विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से कहा कि आपको उच्च शिक्षा प्राप्ति में यदि किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन की आवश्यकता हो तो वें सदैव तत्पर रहेंगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा गत वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में  उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का संचालन संस्था के विद्यार्थीगण टिशा राठौड़, मुनीरा बोहरा, रिशू व्यास, दामिनी धानक, श्रेयल कांकरिया, प्रखर पावेचा, चर्या मेहता, रचित पीचा एवं शाला के शिक्षक शेख आसिफ द्वारा किया गया तथा अंत में आभार प्रदर्शन संजय कोठारी द्वारा किया गया।