सांसद डामोर मोरबी में मारे गए मजदूरों के परिवारों से मिलने पहुंचे, दी आर्थिक सहायता, टूटे पुल का जायजा लिया

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर थांदला नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर आज प्रात: थांदला पहुंचे। जहां से वे गुजरात के मोरबी में दीवार गिरने से मृत हुए मजदूर मजदूरों के परिवार से मिलने हेतु उनके निवास स्थान ग्राम टीमरवानी एवं बेड़ावा पहुंचे। हादसे में मृत मजदूरों के परिवारों के समक्ष शोक संवेदना व्यक्त की व सभी मजदूर परिवारो को 10 हजार रुपए सांसद निधि से सहायता राशि भी प्रदान कर उन्हे आश्वासन दिलाया कि वे प्रधानमंत्री सहायता कोष से भी उन्हें सहायता दिलवाएंगे, यहां से सांसद गुमान सिंह डामोर ग्राम मानपुर पहुंचे जहां पर बारिश में टूटे हुए पुल का जायजा लिया। पुल पहुंचने का मार्ग चार पहिया वाहनों के लिए सुगम ना होता देख सांसद गुमान सिंह डामोर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मोटरसाइकिल पर ही उनके समक्ष पहुंचे जहां से तकरीबन 1 किलोमीटर पैदल चलकर पुल तक भी पहुंचे व जायजा लिया तथा ग्रामीणों को को आश्वासन दिलाया कि वह इस पुल का निर्माण शीघ्र शुरू करवाने हेतु प्रयास करेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक कल सिंह भाबर, जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, विधानसभा प्रभारी श्यामा ताहेड, पूर्व जनपद अध्यक्ष दिलीप कटारा, नगर परिषद एवं ग्रामीण मंडल, अध्यक्ष बंटी डामोर, नगर मंडल अध्यक्ष पारस तलेरा, नगर महामंत्री सुरेश राठौड़, ग्रामीण महामंत्री राजेश वसुनिया, सरपंच बालू खडिय़ा, पूर्व मंडी अध्यक्ष मन्नु डामोर, राकेश सोनी, अमित शाह, शांतिलाल सोलंकी, जितेंद्र मेहता आदि सरपंच एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

)