श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ थांदला की नवीन कार्यकारिणी का गठन, जितेंद्र घोड़ावत अध्यक्ष व प्रदीप गादिया सचिव मनोनीत

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

थांदला। डूंगर मालवा क्षेत्र में सबसे वरिष्ठ व बड़े स्थानकवासी जैन श्रीसंघ थांदला की साधारण सभा का आयोजन संघ के वरिष्ठ सदस्यों व पदाधिकारियों के साथ गरिमामय वातावरण में स्थानीय महावीर भवन पर धर्म आराधना प्रतिक्रमण के पश्चात हुआ। बैठक में सर्व सम्मति से तीसरी बार श्रीसंघ के अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र घोड़ावत, मंत्री पद के लिए प्रदीप गादिया व कोषाध्यक्ष के लिए प्रकाशचंद्र शाहजी को जिम्मेदारी दी गई। बैठक पूर्वाध्यक्ष रमेशचंद्र चौधरी, नगीनलाल शाहजी, प्रकाशचंद्र घोड़ावत तथा वरिष्ठ सदस्य कनकमल घोड़ावत, रमेशचंद्र श्रीश्रीमाल, माणकलाल लोढ़ा, पारस शाहजी, रजनीकांत लोढ़ा, कमलेश तलेरा, राजेश चोपड़ा, राजेश बरमेचा, अशोक तलेरा आदि के मार्गदर्शन एवं नवयुवक मण्डल के कपिल पिचा, हितेश शाहजी, राकेश श्रीमाल, प्रफुल्ल तलेरा (श्यामू), रवि लोढ़ा, समकित तलेरा, कमलेश कुवाड़ स्वध्यायी राजेन्द्र रुनवाल, वीरेंद्र मेहता, दीपक रुनवाल एवं अन्य कई सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जानकारी देते हुए श्रीसंघ प्रवक्ता पवन नाहर ने बताया कि साधारण सभा की शुरुआत महामंत्र नवकार के मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुई जिसमें संघ के पूर्वाध्यक्ष नगीनलाल शाहजी व रमेशचन्द्र चौधरी, वरिष्ठ सदस्य ललित कांकरिया, प्रफुल्ल तलेरा, ललित जैन नवयुवक मण्डल अध्यक्ष कपिल पिचा ने सभा को सम्बोधित करते हुए जितेंद्र घोड़ावत के कार्यकाल में हुए दीक्षा समारोह, आखातीज पारणा महोत्सव सहित कोरोना काल में चतुर्विद संघ की वैयावच्च आदि विभिन्न कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई वही पूर्वाध्यक्षों ने मिलकर संघ वैयावच्च के लिए उनका सम्मान बहुमान भी किया। इस दौरान सभा में रजनीकांत लोढ़ा, श्रेणिक गादिया, अरुण गादिया, राकेश श्रीमाल, राकेश तलेरा, रवि लोढ़ा, कमलेश कुवाड़, समकित तलेरा, पारस शाहजी, राजेश बरमेचा, अशोक तलेरा सहित संघ के अनेक सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने संघ के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जितेंद्र घोड़ावत के साथ सभी निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गई। उक्त जानकारी संघ प्रवक्ता पवन नाहर ने दी सभा का कुशल संचालन संघ सचिव प्रदीप गादिया ने किया।