शासकीय चिकित्सालय की टीम देगी घर-घर दस्तक, रैली को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
मध्यप्रदेश शासन की प्रभावशाली योजनाओं में शुमार नौनिहालों के लिए चलाई जा रही 18 दिसंबर से 18 जनवरी तक एक माह की घर-घर दस्तक अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। आज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर से दस्तक अभियान के तहत निकाली जाने वाली रैली को विधायक कलसिंह भाबर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में डॉ. निसार खां ने बताया इस अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, एएनएम आदि घर-घर दस्तक देकर 0 से 5 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चों का स्वास्थ परीक्षण करेंगे। जैसे निमोनिया, दस्त, खून की कमी, एनीमिया आदि तथा कुपोषित और टीकारण वाले बच्चों पर विशेष ध्यान रहेगा। इसी के साथ डॉ परस्ते ने बताया कि विभाग की टीम घर-घर जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी एवं घर के आसपास की स्वस्थ्यता की समझाइश भी देगी। इस अवसर पर बीएमओ डॉ. निसार खां, डॉ. कमलेश परस्ते, डॉ. मनीष दुब, सिद्धार्थ कांकरिया, पवन नाहर, जावेद खान, विभाग के मनोहर पटेल, संजय मौड़, कालूसिंह परमार, बसंती धाकिया, हलीमा शेख आदि उपस्थित थे।