रुक रुक कर हो रही बारिश से मौसम हुआ सर्द, 50.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज

- Advertisement -

रितेश गुप्ता@थांदला

बीती रात से चल रही बारिश से थमी हुई नदीयो मे बहाव आया तो कई रहवासी स्थानो पर अघोषित तालाब निर्मीत हो गये हैं | नगर मे बीते 24 घंटो मे 2 इंच से अधिक  यानी 50.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है जबकि इस वर्ष अब तक कुल 305 एम एम बारिश हो चुकी है | जो कि बीते वर्ष अब तक हुई बारिश की दोगुना है| बीते वर्ष आज दिनांक तक 156.5 एम एम वर्षा दर्ज की गई थी| बिती रात से चल रही बारिश से पद्मावती एवं नौगावां नदी मे प्रवाह तेज हुुआ है|  नगर रितुराज कालोनी ,नवापाड़ा रोड़ सहीत कुछ हिस्सो मे निकासी के अभाव मे जलभराव की स्थिती बन गई जिस कारण रहवासीयो का घर से निकलना दुभर हो गया| कुछ घरो के आगे तो गड्डे अघोषित तालाब मे परिवर्तित हो गये, जिस कारण वाहनो एवं आम जन की आवाजाही बधित हो गई |रहवासीयो को डर है कि नगर परिषद ने शिघ्र निकासी की व्यवस्था न कि तो अधिक बारिश होने पर घरो मे बारिश का पानी घुस जाएगा व मसुबते ओर बड़ जाएगी | रितुराज कालोनी व अम्बेडकर कालोनी मे रोड़ निर्माण न होने व अधुरा रहने से भी रहवासी किचड़ व गड्डो से परेशान हो रहे हैं |

 

)